सवाई माधोपुर. जिले के बहतेड़ गांव में रविवार को खेत पर रखवाली कर रहे एक युवा किसान पर बघेरे ने हमला कर दिया. बघेरे के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास काम कर रहे लोगों ने हल्ला मचाकर बघेरे को खदेड़ा. इसके बाद गंभीर घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां घायल युवक का उपचार जारी है.
पढ़ेंः अलवर: बघेरे ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में जयपुर रैफर
बताया जा रहा है कि बहतेड़ निवासी मौसद खान रविवार को खेत पर फसल की रखवाली का काम कर रहा था. इसके खेत पर ही झाड़ियों की ओट में बैठे बघेरे ने उस पर अचानक से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर घायल हो गया. बघेरे के हमले से युवक के सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं. बघेरे के हमले की सूचना वन विभाग को भी दी गई है.
जरख ने किया महिला पर हमला
अलवर में लगातार वन क्षेत्र में लोगों का दखल बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ वन्यजीव आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं. बानसूर के आईटीआई कॉलेज के पास एक खेत में जरख की आने की सूचना मिली. थानागाजी में जरख के हमले से एक महिला घायल हो गई.