ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर : खेत पर रखवाली कर रहा था युवक...झाड़ियों में छुपे बघेरे ने अचानक किया हमला

author img

By

Published : Nov 29, 2020, 4:32 PM IST

सवाई माधोपुर के बहतेड़ गांव में खेत में रखवाली कर रहे युवा किसान पर झाड़ियों में छुपे बघेरे ने अचानक हमला कर दिया. इस हमले के बाद किसान गंभीर रूप से घायल हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया.

Sawai Madhopur Hindi News, Sawai Madhopur News
युवक पर बघेरे ने किया हमला

सवाई माधोपुर. जिले के बहतेड़ गांव में रविवार को खेत पर रखवाली कर रहे एक युवा किसान पर बघेरे ने हमला कर दिया. बघेरे के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास काम कर रहे लोगों ने हल्ला मचाकर बघेरे को खदेड़ा. इसके बाद गंभीर घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां घायल युवक का उपचार जारी है.

युवक पर बघेरे ने किया हमला

पढ़ेंः अलवर: बघेरे ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में जयपुर रैफर

बताया जा रहा है कि बहतेड़ निवासी मौसद खान रविवार को खेत पर फसल की रखवाली का काम कर रहा था. इसके खेत पर ही झाड़ियों की ओट में बैठे बघेरे ने उस पर अचानक से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर घायल हो गया. बघेरे के हमले से युवक के सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं. बघेरे के हमले की सूचना वन विभाग को भी दी गई है.

जरख ने किया महिला पर हमला

अलवर में लगातार वन क्षेत्र में लोगों का दखल बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ वन्यजीव आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं. बानसूर के आईटीआई कॉलेज के पास एक खेत में जरख की आने की सूचना मिली. थानागाजी में जरख के हमले से एक महिला घायल हो गई.

सवाई माधोपुर. जिले के बहतेड़ गांव में रविवार को खेत पर रखवाली कर रहे एक युवा किसान पर बघेरे ने हमला कर दिया. बघेरे के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास काम कर रहे लोगों ने हल्ला मचाकर बघेरे को खदेड़ा. इसके बाद गंभीर घायल युवक को 108 एंबुलेंस की सहायता से सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया. जहां घायल युवक का उपचार जारी है.

युवक पर बघेरे ने किया हमला

पढ़ेंः अलवर: बघेरे ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, गंभीर हालत में जयपुर रैफर

बताया जा रहा है कि बहतेड़ निवासी मौसद खान रविवार को खेत पर फसल की रखवाली का काम कर रहा था. इसके खेत पर ही झाड़ियों की ओट में बैठे बघेरे ने उस पर अचानक से हमला कर दिया. इससे युवक गंभीर घायल हो गया. बघेरे के हमले से युवक के सर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट के निशान हैं. बघेरे के हमले की सूचना वन विभाग को भी दी गई है.

जरख ने किया महिला पर हमला

अलवर में लगातार वन क्षेत्र में लोगों का दखल बढ़ रहा है, तो दूसरी तरफ वन्यजीव आबादी क्षेत्र में आ रहे हैं. बानसूर के आईटीआई कॉलेज के पास एक खेत में जरख की आने की सूचना मिली. थानागाजी में जरख के हमले से एक महिला घायल हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.