ETV Bharat / state

Katrina Vicky Leave for Mumbai: मिस्टर & मिसेज कौशल जयपुर से रवाना, Peach सूट में दिखीं कैटरीना - Katrina Vicky On Sherpur Halipad

चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) के सिक्स सेंसज दुर्ग होटल (Six Senses Fort Hotel) में शादी के बाद फिल्म स्टार कैटरीना कैफ विक्की कौशल मुंबई के लिए रवाना (Katrina Vicky Leave for Mumbai) हो गए हैं. इस दौरान कैटरीना पीच कलर के जोड़े में नजर आईं.

Katrina Vicky Left Sawai Madhopur
मिस्टर & मिसेज कौशल सवाई माधोपुर से हुए रवाना
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 10:18 AM IST

Updated : Dec 10, 2021, 2:09 PM IST

सवाई माधोपुर/जयपुर. चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) के सिक्स सेंसज दुर्ग होटल (Six Senses Fort Hotel) में शादी के बाद फिल्म स्टार कैटरीना कैफ विक्की कौशल शेरपुर हेलीपैड (Katrina Vicky On Sherpur Halipad) पहुंचे. इसके बाद चॉपर से जयपुर पहुंचे और विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना (Katrina Vicky Leave for Mumbai) हो गए. इस बीच शाही शादी में शामिल मेहमानों के भी वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

मिस्टर & मिसेज कौशल मुंबई के लिए रवाना

कैटरीना और विक्की मुंबई के लिए रवाना

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल शादी के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट से दोनों विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए. इससे पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के बाद दोनों को मुम्बई जाने की अनुमति दी गई. जयपुर एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ ने एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ को शादी की मिठाई बांटी.

शादी से पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर एयरपोर्ट आए थे. वहां से दोनों सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचे थे. हिंदू रीति रिवाज से गुरुवार (9 दिसंबर 2021) को दोनों का विवाह सम्पन्न हुआ था. इस शादी में बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.

शादी के बाद Peach सूट में दिखीं कैटरीना

पढ़ें- कैटरीना-विक्की ने 80 करोड़ में बेचे Wedding Footage Rights, इस कंपनी से हुई डील

पढ़ें-Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding : कैटरीना और विक्की बने हमसफर, शाही मंडप में लिए सात फेरे

पढ़ें-KatVick Ki Royal Wedding : दूल्हा-दुल्हन की एक झलक पाने को लोग बेताब, दुर्ग के बाहर लगा जमावड़ा

शादी के बाद इंस्टा पर फोटो शेयर कर मांगा आशीर्वाद

गुरुवार को शादी के बाद कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज भी शेयर किए. इसके साथ कैटरीना ने लिखा, 'हमारे दिलों में बसा एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान आज यहां तक ले आया. हमारी नई जिंदगी के लिए आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.

शाही शादी के सभी फंक्शंस काफी चर्चा में रहे. गोपनीय तरीके से हुई भव्य शादी की हरेक खबर को सबने जानना चाहा. बरवाड़ा फोर्ट में शादी का मंडप सजाया गया था. गुरुवार सुबह दिल्ली से फूल मंगाए गए थे. शादी के बाद विक्की-कैटरीना ने फोर्ट के बाहर मौजूद अपने फैंस के लिए मिठाइयां और केक भेजा. बाहर मौजूद ग्रामीणों ने शादी की बधाई दी.

सवाई माधोपुर/जयपुर. चौथ का बरवाड़ा (Chauth Ka Barwara) के सिक्स सेंसज दुर्ग होटल (Six Senses Fort Hotel) में शादी के बाद फिल्म स्टार कैटरीना कैफ विक्की कौशल शेरपुर हेलीपैड (Katrina Vicky On Sherpur Halipad) पहुंचे. इसके बाद चॉपर से जयपुर पहुंचे और विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना (Katrina Vicky Leave for Mumbai) हो गए. इस बीच शाही शादी में शामिल मेहमानों के भी वापस लौटने का सिलसिला शुरू हो गया है.

मिस्टर & मिसेज कौशल मुंबई के लिए रवाना

कैटरीना और विक्की मुंबई के लिए रवाना

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल शादी के बाद मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. जयपुर एयरपोर्ट से दोनों विशेष विमान से मुंबई के लिए रवाना हुए. इससे पहले एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के बाद दोनों को मुम्बई जाने की अनुमति दी गई. जयपुर एयरपोर्ट पर कैटरीना कैफ ने एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों और अन्य स्टाफ को शादी की मिठाई बांटी.

शादी से पहले कटरीना कैफ और विक्की कौशल जयपुर एयरपोर्ट आए थे. वहां से दोनों सड़क मार्ग से सवाई माधोपुर पहुंचे थे. हिंदू रीति रिवाज से गुरुवार (9 दिसंबर 2021) को दोनों का विवाह सम्पन्न हुआ था. इस शादी में बॉलीवुड जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुई थीं.

शादी के बाद Peach सूट में दिखीं कैटरीना

पढ़ें- कैटरीना-विक्की ने 80 करोड़ में बेचे Wedding Footage Rights, इस कंपनी से हुई डील

पढ़ें-Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding : कैटरीना और विक्की बने हमसफर, शाही मंडप में लिए सात फेरे

पढ़ें-KatVick Ki Royal Wedding : दूल्हा-दुल्हन की एक झलक पाने को लोग बेताब, दुर्ग के बाहर लगा जमावड़ा

शादी के बाद इंस्टा पर फोटो शेयर कर मांगा आशीर्वाद

गुरुवार को शादी के बाद कैटरीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फोटोज भी शेयर किए. इसके साथ कैटरीना ने लिखा, 'हमारे दिलों में बसा एक दूसरे के लिए प्यार और सम्मान आज यहां तक ले आया. हमारी नई जिंदगी के लिए आप लोगों के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है.

शाही शादी के सभी फंक्शंस काफी चर्चा में रहे. गोपनीय तरीके से हुई भव्य शादी की हरेक खबर को सबने जानना चाहा. बरवाड़ा फोर्ट में शादी का मंडप सजाया गया था. गुरुवार सुबह दिल्ली से फूल मंगाए गए थे. शादी के बाद विक्की-कैटरीना ने फोर्ट के बाहर मौजूद अपने फैंस के लिए मिठाइयां और केक भेजा. बाहर मौजूद ग्रामीणों ने शादी की बधाई दी.

Last Updated : Dec 10, 2021, 2:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.