ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर के अस्पतालों के लेबर रूम में भी सुनाया जा रहा संगीत

राजस्थान के सरकारी अस्पतालों के लेबर रूम में गायत्री मंत्र बजाने का मामला सामने आया है. एक ओर इसे अस्पतालों में चलाने की बात कह रहे हैं. वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनकी तरफ से ऐसा कोई निर्देश नहीं दिया गया.

स्पताल में प्रसव पीड़ा कम करने के लिए बजाई जाती है म्युजिक
author img

By

Published : May 16, 2019, 9:12 PM IST

सवाई माधोपुर. प्रदेश में लगभग सभी सरकारी जिला अस्पतालों में एक नवाचार शुरू हुआ है. ऐसे में जिले के सभी सरकारी अस्पतालो में प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं को प्रसव के दौरान दर्द से ध्यान भटकाने और राहत देने के लिए लेबर रूम में म्यूजिकल धुन बजाई जाती है. ताकि प्रसूता को दर्द का अहसास कम हो और उसका प्रसव ठीक तरह से हो सके.

प्रसव पीड़ा कम करने के लिए बजाई जाती है म्युजिक

सरकारी अस्पतालों में प्रसव के दौरान लेबर रूम में रिकॉर्डेड संगीत बजाने को लेकर सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ रंगलाल मीणा का कहना है कि राजस्थान सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के आईएसई डिपार्टमेंट द्वारा सामान्य चिकित्सालय के लेबर रूम में बजाने के लिए एक पेनड्राईव भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि जब भी लेबर रूम में कोई डिलीवरी होती है तो सरकारी आदेशों के तहत म्यूजिकल धुन बजाई जाती है. ताकि प्रसूता को कुछ राहत मिल सके. उनका कहना है की लेबर रूम में बजाई जाने वाली धुन एक साधारण धुन है. जो सिर्फ प्रसूता का ध्यान भटकाने के लिए बजाई जाती है. वहीं प्रसूताओं का कहना है कि लेबर रूम म्यूजिकल धुन तो बजाई मगर कौन सी धुन बजाई जाती है. इस बात का एहसास नहीं होता है.

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तेजराम मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा कोई आदेश लिखित में जारी नहीं किया गया. सिर्फ मौखिक आदेश पर ही लेबर रूम में म्यूजिकल धुन बजाने का नवाचार किया गया है. ताकि प्रसूता को प्रसव के दौरान दर्द से राहत मिल सके. साथ ही लेबर रूम में बजाई जाने वाली धुन को लेकर उनका कहना है कि यह धुन कुछ-कुछ गायत्री मंत्र जैसी है. पर गायत्री मंत्र नहीं है. यह सिर्फ एक साधारण धुन है. यह धुन किसी धार्मिक मंत्र की धुन नहीं है.

सवाई माधोपुर. प्रदेश में लगभग सभी सरकारी जिला अस्पतालों में एक नवाचार शुरू हुआ है. ऐसे में जिले के सभी सरकारी अस्पतालो में प्रसव के लिए आने वाली प्रसूताओं को प्रसव के दौरान दर्द से ध्यान भटकाने और राहत देने के लिए लेबर रूम में म्यूजिकल धुन बजाई जाती है. ताकि प्रसूता को दर्द का अहसास कम हो और उसका प्रसव ठीक तरह से हो सके.

प्रसव पीड़ा कम करने के लिए बजाई जाती है म्युजिक

सरकारी अस्पतालों में प्रसव के दौरान लेबर रूम में रिकॉर्डेड संगीत बजाने को लेकर सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ रंगलाल मीणा का कहना है कि राजस्थान सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के आईएसई डिपार्टमेंट द्वारा सामान्य चिकित्सालय के लेबर रूम में बजाने के लिए एक पेनड्राईव भेजा गया है.

उन्होंने कहा कि जब भी लेबर रूम में कोई डिलीवरी होती है तो सरकारी आदेशों के तहत म्यूजिकल धुन बजाई जाती है. ताकि प्रसूता को कुछ राहत मिल सके. उनका कहना है की लेबर रूम में बजाई जाने वाली धुन एक साधारण धुन है. जो सिर्फ प्रसूता का ध्यान भटकाने के लिए बजाई जाती है. वहीं प्रसूताओं का कहना है कि लेबर रूम म्यूजिकल धुन तो बजाई मगर कौन सी धुन बजाई जाती है. इस बात का एहसास नहीं होता है.

वहीं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तेजराम मीणा ने कहा कि सरकार द्वारा ऐसा कोई आदेश लिखित में जारी नहीं किया गया. सिर्फ मौखिक आदेश पर ही लेबर रूम में म्यूजिकल धुन बजाने का नवाचार किया गया है. ताकि प्रसूता को प्रसव के दौरान दर्द से राहत मिल सके. साथ ही लेबर रूम में बजाई जाने वाली धुन को लेकर उनका कहना है कि यह धुन कुछ-कुछ गायत्री मंत्र जैसी है. पर गायत्री मंत्र नहीं है. यह सिर्फ एक साधारण धुन है. यह धुन किसी धार्मिक मंत्र की धुन नहीं है.

Intro:सवाई माधोपुर _ लेबर रूम में धुन

सवाई माधोपुर जिला अस्पताल सहित जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रसव के लिए आने वाली प्रसुताओ को प्रसव के दौरान दर्द से ध्यान भटकाने और राहत देने के लिए लेबर रूम में म्यूजिकल चुन बजाई जाती है ताकि प्रसूता को दर्द का एहसास कम हो और उसका प्रसव ठीक तरीके से हो सके।

वीओ _ 1_ जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रसव के लिए आने वाली प्रशुताओं को दर्द से राहत देने के लिए प्रसव के दौरान लेबर रूम में म्यूजिकल धुन बजाई जाती है ताकि प्रसव के दौरान प्रसूता का प्रसव दर्द से ध्यान भटक सके और उसे दर्द से कुछ राहत मिल सके इस मामले को लेकर सामान्य चिकित्सालय के पीएमओ का कहना है कि राजस्थान सरकार द्वारा एक आदेश जारी किया गया है जिसके तहत स्वास्थ्य विभाग के आईएसई डिपार्टमेंट द्वारा सामान्य चिकित्सालय में लेबर रूम में बजाने के लिए एक पेन ड्राइव भेजा गया है उनका कहना है कि जब भी लेबर रूम में कोई डिलीवरी होती है तो सरकारी आदेशों के तहत म्यूजिकल धुन बजाई जाती है ताकि प्रसूता को कुछ राहत मिल सके उनका कहना है की लेबर रूम में बजाई जाने वाली धून एक साधारण धुन है जो सिर्फ प्रसूता का ध्यान भटकाने के लिए बजाई जाती है वही प्रसूताओं का कहना है कि लेबर रूम म्यूजिकल धुन तो बजाई मगर कौन सी धुन बजाई जाती है इस बात का एहसास नहीं होता है ।

बाइट 1 रंगलाल मीणा पी एम ओ सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर

बाइट 2 प्रसूता

बाइट 3 मदन लेबर रूम स्टाफ


Body:वीओ _ 2 _ प्रसव के दौरान लेबर रूम में बजाई जाने वाली म्यूजिकल धुन को लेकर जब हमने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तेजराम मीणा से बात की तो उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा ऐसा कोई आदेश लिखित में जारी नहीं किया गया उनका कहना है कि मौखिक आदेश पर ही उनके द्वारा लेबर रूम में म्यूजिकल धुन बजाने का नवाचार किया गया है ताकि प्रसूता को प्रसव के दौरान दर्द से राहत मिल सके साथ ही लेबर रूम में बजाई जाने वाली धुन को लेकर उनका कहना है कि यह धुन कुछ-कुछ गायत्री मंत्र जैसी है पर गायत्री मंत्र नहीं है यह सिर्फ एक साधारण है यह धुन किसी धार्मिक मंत्र की धुन नहीं है

बाइट 4 - तेजराम मीणा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सवाई माधोपुर


Conclusion:वीओ 3 - प्रसव के दौरान लेबर रूम में बजाए जाने वाली म्यूजिकल धुन को लेकर भले ही कोई कुछ भी कहे यह धुन ना तो गायत्री मंत्र की धुन है और ना ही किसी धार्मिक मंत्र जैसी धुन है ये महज एक साधारण म्यूजिकल धुन है जिसके बजाय जाने से प्रसूता को प्रसव दर्द में कुछ हद तक राहत जरूर मिलती है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.