सवाई माधोपुर. जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने सवाई माधोपुर सर्किट हाउस में जिला अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान मत्री ने बैठक में कोरोना संक्रमण की रोकथाम की व्यवस्थाओं की समीक्षा की. साथ ही कोरोना की रोकथाम के व्यापक उपाय करने के निर्देश दिए.
जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने बताया कि जिले में कोरोना की स्थिति पूरी तरह कंट्रोल में है. जिला स्तर पर अस्पतालों में लोड ना हो इसके लिए सीएचसी स्तर पर भी कोरोना संक्रमित को भर्ती कर उपचार करने के निर्देश दिए हैं. इसके चलते जिला अस्पतालों में मरीजों का दबाव कम होगा और लोगों को उचित चिकित्सा उपलब्ध हो सकेगी.
प्रभारी मंत्री ने बताया कि जिले में ऑक्सीजन, वेंटिलेटर और अन्य चिकित्सकीय उपकरण और दवा की व्यापक व्यवस्था है. कोरोना की रोकथाम को लेकर जिले में बेहतर प्रबंधन किया जा रहा है. अट्ठारह प्लस की आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए राज्य सरकार ग्लोबल टेंडर करने जा रही है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार से निशुल्क वैक्सिंग उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था. जिसे केंद्र सरकार ने ठुकरा दिया. ऐसे में राज्य सरकार ने ही अपने स्तर पर ग्लोबल टेंडर कर प्रदेश के लोगों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की है. कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर राज्य सरकार पूरी तरह मुस्तैद है.
पढ़ें- नागौर के शिशु गृह में दो से ढाई माह के दो बच्चे पाए गए कोरोना पॉजिटिव, बाल आयोग ने लिया संज्ञान
उन्होंने बताया कि ताऊते तूफान को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक बंदोबस्त किए हैं. जिला अस्पतालों में इसके चलते होने वाली विद्युत आपूर्ति के बाधित होने पर उचित बंदोबस्त किया गया है. इससे निपटने के लिए व्यापक उपाय जिला प्रशासन की ओर से किए गए हैं.