सवाई माधोपुर. जिले के खंडार उपखंड क्षेत्र के अल्लापुर गांव स्थित तलाई पर मनरेगा के तहत चल रहे मिट्टी खुदाई के दौरान तलाई में एक मटकी में तांबे के सिक्के बरामद हुए. जानकारी के अनुसार अल्लापुर स्थित तलाई में मनरेगा के तहत श्रमिकों द्वारा मिट्टी खुदाई का काम किया जा रहा था. तभी तलाई में एक बड़ा पत्थर दिखाई दिया.
श्रमिकों ने पत्थर हटाया तो पत्थर के नीचे एक छोटी मटकी दिखाई दी. श्रमिकों ने मटकी को खोलकर देखा तो मटकी में तांबे के सिक्के भरे हुए थे. मनरेगा मेट द्वारा मामले की जानकारी खंडार विकास अधिकारी की दी गई. सूचना पर खंडार विकास अधिकारी मौके पर पहुंचे और 2 लोगों की मौजूदगी में सिक्कों की गिनती करवाई. मटकी में छोटे और बड़े कुल मिलाकर 333 तांबे के सिक्के निकले. जिसके बाद विकास अधिकारी ने उच्च अधिकारियों को इस घटनाक्रम के बारे में अवगत करवाया.
पढ़ेंः बाड़मेर में चल रही थी घर के नींव की खुदाई, सालों से दफन मिली ये चीज...उड़े होश
जिसके बाद उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार विकास अधिकारी ने पुलिस और श्रमिकों की मौजूदगी में खुदाई में मिले सभी तांबे के सिक्के खंडार तहसीलदार देवी सिंह को सुपुर्द कर दिए. बताया जा रहा है कि सिक्कों पर फारसी भाषा में कुछ अंकित है.
दौसा के तलाव गांव में खुदाई के दौरान मिले चांदी के सिक्के
दौसा के लालसोट उपखंड के तलाव गांव में खुदाई के दौरान चांदी के सिक्के मिलने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों का कहना है कि खुदाई के दौरान सैकड़ों सिक्के मिले थे, जिसमें एक सिक्का ही पुलिस को मिला है. बाकी सिक्के पुलिस के आने से पहले ही कुछ ग्रामीण लेकर फरार हो गए. पुलिस ने इसकी सूचना पुरातत्व विभाग को दे दी है.