सवाई माधोपुर. जिला कलेक्टर डॉ सत्यपाल सिंह मंगलवार को लहसोड़ा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र एवं पीपीपी मोड पर संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. आंगनबाड़ी केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने नन्हे-मुन्ने बच्चों को हलवा खिलाया, जिससे बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. इसके बाद कलेक्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित डॉक्टर प्रियंका सहीत 6 कर्मचारियों को नोटिस जारी करने के लिए निर्देश दिए.
इस दौरान कलेक्टर ने दवा स्टोर सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का बारीकी से निरीक्षण किया और बीसीएमएचओ को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए. लहसोड़ा गांव के दौरे के दौरान जिला कलेक्टर ने गांव में व्याप्त पेयजल समस्या को लेकर ग्रामीणों से जानकारी ली. वहीं आरओ प्लांट का निरीक्षण कर जलदाय विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.