ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर नगर परिषद उपचुनाव में भाजपा की बड़ी जीत

सवाई माधोपुर नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 में हुए उपचुनाव में भाजपा की जीत हुई है. भाजपा प्रत्याशी अभयंकर शर्मा ने अपने विरोधी निर्दलीय उम्मीदवार संजय गर्ग को 641 मतों के अंतर से पराजित किया है.

BJP wins with huge votes in Sawai Madhopur
BJP wins with huge votes in Sawai Madhopur
author img

By

Published : Aug 21, 2023, 3:34 PM IST

भाजपा के विजयी प्रत्याशी अभयंकर शर्मा

सवाई माधोपुर. नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए. कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल चौधरी की मौजूदगी में मतगणना हुई और इसके बाद परिणाम घोषित कर दिए गए. इस उपचुनाव में भाजपा के अभयंकर शर्मा 641 मतों से विजयी रहे. वहीं, मतदान में कुल 1123 मत पड़े थे, जिसमें से भाजपा के अभयंकर शर्मा को 879 वोट मिले.

वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी संजय गर्ग को महज 238 वोट मिले. ऐसे में भाजपा के अभयंकर शर्मा 641 मतों से चुनाव जीत गए. शर्मा ने इस जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं और वार्ड के निवासियों को दिया. इस दौरान शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने की रहेगी.

इसे भी पढ़ें - सवाई माधोपुर नगर परिषद चेयरमैन विमला शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

इधर, परिणाम घोषित होने के बाद भाजपाइयों में जोश भर गया और कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही विजयी अभयंकर शर्मा का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया. भाजपा जिला महामंत्री चंपालाल मीणा और पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भाया ने कहा कि इस उपचुनाव में पार्टी के कुछ लोगों की ओर से पार्टी विरोधी काम किए गए थे. ऐसे पार्टी विरोधी पार्षद व अन्य लोगों के खिलाफ संगठन अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

साथ ही अंदरूनी रूप से निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन करने वाले पार्टी से जुड़े लोगों को भी कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में कोई भी कार्यकर्ता या फिर पदाधिकारी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल न हो सके. भाजपाइयों ने कहा कि वार्ड पार्षद का उपचुनाव जीतने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. गौर हो कि वार्ड के पार्षद नवल किशोर अग्रवाल का असामयिक निधन होने से उपचुनाव कराए गए. वहीं, इस चुनाव की खास बात यह रही कि कांग्रेस ने न तो यहां अपना प्रत्याशी उतारा था और न ही किसी को समर्थन किया.

भाजपा के विजयी प्रत्याशी अभयंकर शर्मा

सवाई माधोपुर. नगर परिषद के वार्ड संख्या 22 में पार्षद पद के लिए हुए उपचुनाव के नतीजे सोमवार को घोषित कर दिए गए. कलेक्ट्रेट सभागार में उपजिला निर्वाचन अधिकारी अनिल चौधरी की मौजूदगी में मतगणना हुई और इसके बाद परिणाम घोषित कर दिए गए. इस उपचुनाव में भाजपा के अभयंकर शर्मा 641 मतों से विजयी रहे. वहीं, मतदान में कुल 1123 मत पड़े थे, जिसमें से भाजपा के अभयंकर शर्मा को 879 वोट मिले.

वहीं, निर्दलीय प्रत्याशी संजय गर्ग को महज 238 वोट मिले. ऐसे में भाजपा के अभयंकर शर्मा 641 मतों से चुनाव जीत गए. शर्मा ने इस जीत का श्रेय भाजपा कार्यकर्ताओं और वार्ड के निवासियों को दिया. इस दौरान शर्मा ने कहा कि उनकी प्राथमिकता वार्ड की क्षतिग्रस्त सड़कों को दुरुस्त कराने की रहेगी.

इसे भी पढ़ें - सवाई माधोपुर नगर परिषद चेयरमैन विमला शर्मा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

इधर, परिणाम घोषित होने के बाद भाजपाइयों में जोश भर गया और कार्यकर्ताओं की ओर से जमकर नारेबाजी की गई. साथ ही विजयी अभयंकर शर्मा का माला व साफा पहनाकर अभिनंदन किया गया. भाजपा जिला महामंत्री चंपालाल मीणा और पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह भाया ने कहा कि इस उपचुनाव में पार्टी के कुछ लोगों की ओर से पार्टी विरोधी काम किए गए थे. ऐसे पार्टी विरोधी पार्षद व अन्य लोगों के खिलाफ संगठन अनुशासनात्मक कार्रवाई करेगी.

साथ ही अंदरूनी रूप से निर्दलीय प्रत्याशी को समर्थन करने वाले पार्टी से जुड़े लोगों को भी कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा, ताकि आगामी विधानसभा चुनावों में कोई भी कार्यकर्ता या फिर पदाधिकारी पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल न हो सके. भाजपाइयों ने कहा कि वार्ड पार्षद का उपचुनाव जीतने से कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. गौर हो कि वार्ड के पार्षद नवल किशोर अग्रवाल का असामयिक निधन होने से उपचुनाव कराए गए. वहीं, इस चुनाव की खास बात यह रही कि कांग्रेस ने न तो यहां अपना प्रत्याशी उतारा था और न ही किसी को समर्थन किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.