सवाईमाधोपुर. रणथंभौर स्थित एक होटल नाहरगढ़ में भाजपा की दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक आयोजित हुई. इसमें भाजपा के कई दिग्गज नेताओं ने शिरकत की. बैठक में भाजपा के नेताओं ने जीत का संकल्प लिया. विजय संकल्प बैठक का आज दूसरे दिन समापन हुआ. जिसके समापन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने विजय संकल्प बैठक को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की.
जोशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि दो दिवसीय विजय संकल्प बैठक मैं 8 सत्रों का अलग-अलग भाजपा के वरिष्ठ नेताओं द्वारा अलग-अलग विषयों पर चर्चा की गई. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष जी का मार्गदर्शन भी मिला. उन्होंने कहा कि इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी की टीम राजस्थान ने संकल्प लिया है कि हर बूथ पर भारतीय जनता पार्टी की जीत के साथ 2023 के विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत हो. इसका संकल्प भी बैठक में लिया गया है.
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि संकल्प इस बात का है कि कांग्रेस के कुशासन, जंगलराज, भ्रष्टाचार के विरुद्ध में महासंघर्ष का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि पंचायत से लेकर विधानसभा जिला और अब जयपुर में महाघेराव का इससे नकारा और निकम्मी सरकार के खिलाफ संकल्प भारतीय जनता पार्टी ने लिया है. उन्होंने कहा कि युवा, महिला, किसान, दलित व आदिवासी विरोधी गहलोत सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प इस विजय संकल्प बैठक में लिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के झूठ और लूट के जनता के सामने जिस प्रकार का रवैया बना है, इसके चलते इस सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि तुष्टीकरण और परिवारवाद की राजनीति का अंत कर प्रदेश में विकासवादी भाजपा सरकार लाने का संकल्प लिया है.
बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, जसकौर मीणा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सहित कई दिग्गज नेता इस विजय संकल्प बैठक में मौजूद रहे.