सवाई माधोपुर. बोली थाना क्षेत्र के डिडवाडी नया पुरा ढाणी में मंगलवार सुबह बघेरे ने तीन ग्रामीणों को घायल कर दिया. सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी पहुंचे और बघेरे की पुष्टि होने पर उप वन संरक्षक सवाईमाधोपुर को सूचना देकर रेस्क्यू टीम को बुलाया. इसके बाद रेस्क्यू टीम ने बघेरे को ट्रेंकुलाइज कर जंगल में छोड़ा.
पढे़ं: रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप पहुंची जयपुर
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 5:45 बजे जानवरों के बाड़ें में छिपे बघेरे ने एक ग्रामीण को घायल कर दिया. हल्ला करने पर बघेरा लकड़ियों के ढेर में छुप गया. बघेरे के हमले में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बौली ले जाया गया. रेस्कयू के दौरान बघेरा लकड़ी के ढेर से निकला और दो ग्रामीणों पर हमला कर दिया और तुडी के कमरें में जा घुसा. रेस्कयू टीम ने मौका पाते ही बघेरे को ट्रेंकुलाइज कर रेस्क्यू किया और बाद में जंगल में ले जाकर छोड़ दिया.
रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की दूसरी खेप पहुंची जयपुर
ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे राजस्थान के लिए मंगलवार को एक अच्छी खबर सामने आई. सीएम अशोक गहलोत की पहल पर विदेशों से मंगाए जा रहे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen concentrator) की दूसरी खेप में रूस से 640 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मंगलवार को जयपुर पहुंचा. इससे पहले शनिवार को पहली खेप में 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर जयपुर पहुंचा था.