ETV Bharat / state

Akshay kumar in Ranthambore: अक्षय कुमार परिवार संग पहुंचे रणथम्भौर, वीकेंड कर्फ्यू के चलते नहीं कर पाए नेशनल पार्क का भ्रमण - Akshay kumar movies in 2022

फिल्म स्टार अक्षय कुमार रविवार को परिवार सहित रणथंभौर भ्रमण के लिए पहुंचे. वे यहां वन भ्रमण कर वन्य जीवों की अठखेलियां देखेंगे. हालांकि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू (Ranthambore National Park closed in weekend curfew) होने के चलते वे रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण नहीं कर पाए.

Akshay kumar in Ranthambore
रणथम्भौर में अक्षय कुमार
author img

By

Published : Jan 16, 2022, 9:00 PM IST

सवाई माधोपुर. फिल्म स्टार अक्षय कुमार रविवार को परिवार सहित रणथम्भौर भ्रमण (Akshay kumar visit to Ranthambore National Park ) के लिए पहुंचे. वे यहां वन भ्रमण कर वन्य जीवों की अठखेलियां देखेंगे. हालांकि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू होने के चलते वे रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण नहीं कर पाए.

अक्षय अपने परिवार के साथ रणथम्भौर पहुंचे हैं. वे होटल शेर बाग में ठहरे हैं. अक्षय होटल के परिसर में अपनी बेटी के साथ एक गाय को दुलार करते हुए देखे गए. रविवार के वीकेंड कर्फ्यू की वजह से रणथम्भौर नेशनल पार्क बंद था. ऐसे में वे वन भ्रमण नहीं कर पाए.

पढ़ें: रणथम्भौर नेशनल पार्क सफारी : अब पर्यटकों को होटल लेने नहीं जाएंगे पर्यटक वाहन

अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है. एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं. प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ बुलाते हैं. अक्षय ने 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वे लंबे समय से काम कर रहे हैं. ‘खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं. अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे आरव और नितारा हैं. आरव लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू के चलते 18 तक बंद रहेगा रणथम्भौर नेशनल पार्क

अक्षय 2022 में भी चार फिल्मों के साथ तैयार हैं. इनमें ऐतिहासिक किरदारों पर आधारित 'पृथ्वीराज चौहान' 21 जनवरी को रिलीज होगी. निर्देशक आनंद एल. राय के साथ अक्षय की फिल्म 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त को रिलीज होगी. दिवाली पर अक्षय की बहुचर्चित फिल्म 'रामसेतु' रिलीज होगी. इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा नजर आएंगी. अक्षय की चौथी फिल्म 'ओ माइ गॉड 2' होगी, जो 'ओ माय गॉड' का सीक्वल है. इसमें पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

सवाई माधोपुर. फिल्म स्टार अक्षय कुमार रविवार को परिवार सहित रणथम्भौर भ्रमण (Akshay kumar visit to Ranthambore National Park ) के लिए पहुंचे. वे यहां वन भ्रमण कर वन्य जीवों की अठखेलियां देखेंगे. हालांकि रविवार को वीकेंड कर्फ्यू होने के चलते वे रणथम्भौर नेशनल पार्क का भ्रमण नहीं कर पाए.

अक्षय अपने परिवार के साथ रणथम्भौर पहुंचे हैं. वे होटल शेर बाग में ठहरे हैं. अक्षय होटल के परिसर में अपनी बेटी के साथ एक गाय को दुलार करते हुए देखे गए. रविवार के वीकेंड कर्फ्यू की वजह से रणथम्भौर नेशनल पार्क बंद था. ऐसे में वे वन भ्रमण नहीं कर पाए.

पढ़ें: रणथम्भौर नेशनल पार्क सफारी : अब पर्यटकों को होटल लेने नहीं जाएंगे पर्यटक वाहन

अक्षय कुमार जिनका असली नाम राजीव हरिओम भाटिया है. एक मशहूर फिल्म अभिनेता होने के साथ-साथ वे निर्माता और मार्शल आर्टस में भी पारंगत हैं. प्यार से लोग उन्हें ‘अक्की’ बुलाते हैं. अक्षय ने 125 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में वे लंबे समय से काम कर रहे हैं. ‘खिलाड़ी’ नाम से मशहूर अक्षय अपनी फिल्मों में ज्यादातर स्टंट स्वयं ही करते हैं. अक्षय और ट्विंकल के दो बच्चे आरव और नितारा हैं. आरव लंदन में पढ़ाई कर रहे हैं.

पढ़ें: राजस्थान में वीकेंड कर्फ्यू के चलते 18 तक बंद रहेगा रणथम्भौर नेशनल पार्क

अक्षय 2022 में भी चार फिल्मों के साथ तैयार हैं. इनमें ऐतिहासिक किरदारों पर आधारित 'पृथ्वीराज चौहान' 21 जनवरी को रिलीज होगी. निर्देशक आनंद एल. राय के साथ अक्षय की फिल्म 'रक्षाबंधन' 11 अगस्त को रिलीज होगी. दिवाली पर अक्षय की बहुचर्चित फिल्म 'रामसेतु' रिलीज होगी. इसमें उनके साथ जैकलीन फर्नांडिस और नुसरत भरुचा नजर आएंगी. अक्षय की चौथी फिल्म 'ओ माइ गॉड 2' होगी, जो 'ओ माय गॉड' का सीक्वल है. इसमें पंकज त्रिपाठी अहम भूमिका में नजर आएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.