सवाईमाधोपुर. जिले के गंगापुर सिटी का बहुचर्चित राधेश्याम मीणा अपहरण मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों में से एक को बापर्दा रखा गया है. मामले में कुल 5 आरोपी शामिल हैं.
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाला ने सोमवार को बताया कि आइलैंड राउंडअप अभियान के तहत तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. वारदात में लिप्त आरोपियों से गहनता से पूछताछ जारी है. घटना के मामले में तीन आरोपियों में से एक को बापर्दा रखा गया है. वहीं दो आरोपियों को नामजद किया है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि राधेश्याम मीणा को मानसिंह मीणा ने फोन कर घर से बुलाया. इस दौरान मानसिंह के साथ और भी लड़के मौजूद थे. राधेश्याम मीणा, मान सिंह के फोन करने पर घर से बाहर रोड पर आ गया. जिसको मानसिंह और उसके साथी गाड़ी में बैठा कर अपहरण कर ले गए.
पढ़ें: 2019 kidnap case: पुलिसकर्मियों का अपहरण करने वाला इनामी बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार भी बरामद
इस अपहरण की घटना का मुकदमा गंगापुर थाने में दर्ज किया गया. वहीं मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने अपहरणकर्ताओं की तलाश शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक गौरव श्रीवास्तव के नेतृत्व में जिले के दौसा व जयपुर में नाकाबंदी की गई. पुलिस जांच में सामने आया अपहरण की वारदात फिरौती के लिए की गई है. इस दौरान पुलिस की टीम ने अपहृत राधेश्याम मीणा को प्रताप नगर भीलवाड़ा से दस्तयाब करने में सफलता हासिल की.
पढ़ें: Hotel Manager Kidnapping case: किडनैप के 8 आरोपी गिरफ्तार, 17 घंटे लौटा जीएम
पुलिस ने अपहरण के आरोपी विकास पुत्र ऋषिकेश मीणा, गुलाब सिंह उर्फ मौली पुत्र रामकुमार उर्फ रम्मी मीणा, तथा एक मुलजिम को बापर्दा रखा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपहरण की वारदात में लिप्त 5 आरोपियों में से पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस का अनुसंधान जारी है. अपहरण के मामले में अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.