राजसमंद. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में ढाई साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी को लेकर पूरा देश हिल गया है. ऐसे में सोमवार राजसमंद में भी युवा ब्रह्म मेवाड़ संस्था द्वार इस वारदात का विरोध किया गया. साथ ही एसडीम के जरिए राष्ट्रपति को ज्ञापन भी सौंपा गया.
वहीं, सैकड़ों संख्या में कलेक्ट्री परिसर में पहुंचे युवा ब्रह्म शक्ति संस्थान के लोगों ने इस घटना को विरोध करते हुए नारेबाजी की और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही. ज्ञापन में बताया कि आज भारत देश अपने आप को शर्मसार महसूस कर रहा है. जिस देश में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया जाता है, उसी देश में कुंठित मानसिकता के लोग बेटियों के साथ ऐसी अमानवीय हरकत करते हुए इंसान को शर्मसार करते हैं.
इस घटना पर प्रदर्शन कर रहे लोगों द्वारा राष्ट्रपति से अपील की गई कि देश की न्याय व्यवस्था बहुत लचर हो चुकी है, जिसको बदलने का समय आ गया है. उन्होंने ज्ञापन के जरिए राष्ट्रपति से मांग की कि आरोपियों को अब जल्द से जल्द सजा मिल सके इसके लिए कानून में सुधार की बहुत जरूरत है.
उधर, ज्ञापन में बताया कि अपराधी सबूतों के अभाव में बरी हो जाते हैं और वह फिर इसी तरह की घटनाओं को दोहराते हैं. अलीगढ़ प्रकरण में भी यही हुआ. यदि असलम को उसके पुराने कृत्यों पर बरी नहीं किया जाता तो आज मासूम की किलकारियां हमारे बीच मौजूद होती. वहीं, संस्था द्वारा फिल्म आर्टिकल-15 को भी प्रतिबंधित करने की मांग की गई.