राजसमंद. जिला मुख्यालय पर 3 दिन पूर्व हुई मारपीट और छेड़छाड़ के आरोपी को शुक्रवार रात जमानत होने पर छोड़ते ही उसने फिर घर में घुसकर फिर उसी युवक को पीट दिया. जिसके चलते आक्रोशित भीड़ ने आरोपी को पकड़ने के प्रयास किए लेकिन वो चकमा देकर फरार हो गया. इस दौरान भीड़ ने एक बाइक को आग लगा दी बाइक उसी आरोपी की बताई जा रही है. लेकिन पुष्टि नहीं हो पाई. आदतन आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं करने से आक्रोशित भीड़ जल चक्की चौराहे पहुंच गई.
जहां मानव श्रृंखला बनाकर रास्ता जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. करीब 25 मिनट तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जानकारी के मुताबिक शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार भील मगरा जल चक्की निवासी मुकेश उर्फ फुगा गवारिया शुक्रवार को जमानत से वापस छोड़ते ही देर रात को फिर उसी युवक के घर पहुंचा और नारायण पुत्र शांतिलाल बैरवा को पीट दिया. घर में घुसकर मारपीट करने में हल्ला मचने पर मोहल्ले की कई लोग एकत्रित हो गए और हमलावर आरोपी को पकड़ लिया. लेकिन आरोपी बीच-बचाव कर फरार हो गया. लेकिन लोगों ने उसकी बाइक को रोककर आग के हवाले कर दिया.
इस घटना की सूचना पर कांकरोली थाना प्रभारी रविंद्र चरण में जाब्ता मौके पर पहुंचकर सूचना पर नगर परिषद से दमकल भी पहुंच गई. पुलिस ने दमकल से आग बुझाई. इस दौरान आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई नहीं करने को लेकर लोगों ने पुलिस के विरुद्ध प्रदर्शन किया पुलिस ने समझाइश कर रास्ता खुलवाया.
वहीं, पुलिस उपाधीक्षक गोपाल सिंह भाटी भी मौके पर पहुंचे. जहां लोगों को समझाइश कर घर जाने की अपील की. वहीं लोगों की मांग थी, कि आरोपी आदतन बदमाश है.इसलिए इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, क्योंकि उसने लगातार धमकी देना और मारने मरने की बात कर रहा है. इसलिए पुलिस को उसके ऊपर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.