ETV Bharat / state

राजसमंद: आंखों में मिर्ची डालकर लूट का मामला, एक आरोपी गिरफ्तार - Robbed at pistol tip

राजसमंद जिले के देवगढ़ थाना पुलिस ने आंखों में मिर्ची डालकर पिस्टल की नोंक पर युवक के साथ लूटपाट करने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामले में पुलिस 5 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Robbed at pistol tip, Latest news of Rajasthan, man arrested for Robbery
आंखों में मिर्ची डालकर पिस्टल की नोक पर लूट
author img

By

Published : Feb 3, 2021, 1:26 AM IST

देवगढ़ (राजसमंद). पूरा मामला करीब 6 महीने पहले का है. समुन्द्र नाम के युवक ने पुलिस में मामले की तहरीर दी थी. पीड़ित युवक भीलवाड़ा जिले का रहने वाला था. पीड़ित के मुताबिक वारदात के दिन बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया था. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और फिर आरोपी सोने के आभूषण और कुछ पैसे लेकर फरार हो गए.

पांच अगस्त को पुलिस ने पुलिस ने प्रकाश नीलेश, सज्जन नाथ, दिनेश नाथ नाम के युवक को मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं घटना में शरीक गोरधन नाथ घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. 22 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसके गांव दबिश देने पहुंची. मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रमेश नाथ को पुलिस ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के खुमानपुरा चौराया से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: जोधपुर संभाग की अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन पर हुई कार्रवाई में मुख्य आरोपी रामेश्वर नाथ उर्फ रमेश नाथ को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है.

अवैध शराब के 50 पव्वे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय जयपुर की तरफ से चलाए जा रहे हथकड़ी शराब के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को कार्रवाई की गई. राजसमंद जिले के देवगढ़ इलाके से पुलिस ने देसी शराब के 50 पव्वे जब्त किए हैं. इसके साथ ही प्रभु सिंह नाम के एक युवक को भी मौके से गिरफ्तार किया है.

देवगढ़ (राजसमंद). पूरा मामला करीब 6 महीने पहले का है. समुन्द्र नाम के युवक ने पुलिस में मामले की तहरीर दी थी. पीड़ित युवक भीलवाड़ा जिले का रहने वाला था. पीड़ित के मुताबिक वारदात के दिन बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया था. इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और फिर आरोपी सोने के आभूषण और कुछ पैसे लेकर फरार हो गए.

पांच अगस्त को पुलिस ने पुलिस ने प्रकाश नीलेश, सज्जन नाथ, दिनेश नाथ नाम के युवक को मामले में गिरफ्तार किया था. वहीं घटना में शरीक गोरधन नाथ घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. 22 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसके गांव दबिश देने पहुंची. मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी रमेश नाथ को पुलिस ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के खुमानपुरा चौराया से गिरफ्तार किया.

ये भी पढ़ें: जोधपुर संभाग की अनुसूचित जनजाति समुदाय के सर्वांगीण विकास के लिए मारवाड़ क्षेत्रीय जनजाति विकास बोर्ड का गठन

थाना प्रभारी भवानी सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त पुलिस उपाधीक्षक के निर्देशन पर हुई कार्रवाई में मुख्य आरोपी रामेश्वर नाथ उर्फ रमेश नाथ को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक बाइक भी बरामद की है.

अवैध शराब के 50 पव्वे के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

जिला पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस मुख्यालय जयपुर की तरफ से चलाए जा रहे हथकड़ी शराब के खिलाफ अभियान के तहत सोमवार को कार्रवाई की गई. राजसमंद जिले के देवगढ़ इलाके से पुलिस ने देसी शराब के 50 पव्वे जब्त किए हैं. इसके साथ ही प्रभु सिंह नाम के एक युवक को भी मौके से गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.