ETV Bharat / state

मोबाइल नहीं मिलने से ग्रामीण महिलाओं ने किया हाईवे जाम - योजना स्मार्टफोन वितरण के खिलाफ महिला का सड़क जाम

जिले में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना स्मार्टफोन वितरण को लेकर भीम उपखंड क्षेत्र में 2 दिन से मोबाइल नहीं मिलने के कारण महिलाएं आक्रोशित होकर नंदावट स्थित जयपुर उदयपुर नेशनल हाईवे आठ पर जाम लगा दिया.

ग्रामीण महिलाओं ने किया हाईवे जाम
ग्रामीण महिलाओं ने किया हाईवे जाम
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 2:20 PM IST

देवगढ़ (राजसमंद). जिले में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना स्मार्टफोन वितरण को लेकर भीम उपखंड क्षेत्र में 2 दिन से मोबाइल नहीं मिलने के कारण महिलाएं आक्रोशित होकर नंदावट स्थित जयपुर उदयपुर नेशनल हाईवे आठ पर जाम लगा दिया. आक्रोशित महिलाओं ने जाम लगाकर अपना विरोध पर्दशन किया. जिसके चलते हाइवे पर आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम लगा रहा, सुचना पर भीम विकास अधिकारी भीम थाना प्रभारी मोके पर पहुँच महिलाओ से समझाइस कर मामले कों शांत करवाया गया.

जानकारी के अनुसार महिलाओं ने बताया कि हम लोग 2 दिन से अपने गांव से पैदल चलकर स्मार्टफोन लेने के लिए नंदावट स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय पर सुबह ही आ जाते हैं. लेकिन यहां आने पर हमें यह सुनने को मिलता है कि मोबाइल खत्म हो गए हैं. हम महिलाओं के नरेगा में 100 दिन पूर्ण होने के बाद भी हमें मोबाइल नहीं दिए जा रहे हैं. इस बात को लेकर बुधवार को अलग-अलग ग्राम पंचायत से आए काफी संख्या पर महिलाओं ने आक्रोशित होकर, नंदावट स्थित हाईवे पर आसपास खड़ी झाड़ियां को काटकर हाईवे को जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलने पर विकास अधिकारी कैलाश पंचारिया, पुलिस वृत निरीक्षक शैलेंद्र सिंह जाब्ता लेकर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को समझा बुझाकर मामले को शांत किया एवं गुरुवार से स्मार्टफोन वितरण करना बताया.

पढ़ें हाथों में डंडे लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, पानी की किल्लत से थीं परेशान

बता दें कि जाम लगने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी. वहीं दूसरी ओर मोबाइल वितरण करने वाले कर्मचारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ महिलाओं के 100 दिन नरेगा में पूरे नहीं होने के कारण उनकी लिस्ट में नाम नहीं आने के कारण मोबाइल नहीं दिए जा रहे हैं. बुधवार को कैंप बंद था लेकिन महिलाओं को अन्य लोगों ने गुमराह कर दिया. जिसके कारण महिलाओं ने हाईवे को जाम करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस प्रशासन समय पर आकर जाम को तुरंत हटा दिया. आज गुरुवार से मोबाइल आने पर वितरण किए जाएंगे. उन महिलाओं को जिनकी लिस्ट में नाम है उन्हें दिए जाएंगे. साथ ही यह बताया कि जिन महिलाओं के नाम लिस्ट में नहीं हैं उनको मोबाइल नहीं दिए जाएंगे.

पढ़ें अलवर में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

देवगढ़ (राजसमंद). जिले में राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही योजना स्मार्टफोन वितरण को लेकर भीम उपखंड क्षेत्र में 2 दिन से मोबाइल नहीं मिलने के कारण महिलाएं आक्रोशित होकर नंदावट स्थित जयपुर उदयपुर नेशनल हाईवे आठ पर जाम लगा दिया. आक्रोशित महिलाओं ने जाम लगाकर अपना विरोध पर्दशन किया. जिसके चलते हाइवे पर आधा घंटे से भी ज्यादा समय तक जाम लगा रहा, सुचना पर भीम विकास अधिकारी भीम थाना प्रभारी मोके पर पहुँच महिलाओ से समझाइस कर मामले कों शांत करवाया गया.

जानकारी के अनुसार महिलाओं ने बताया कि हम लोग 2 दिन से अपने गांव से पैदल चलकर स्मार्टफोन लेने के लिए नंदावट स्थित राजकीय कन्या महाविद्यालय पर सुबह ही आ जाते हैं. लेकिन यहां आने पर हमें यह सुनने को मिलता है कि मोबाइल खत्म हो गए हैं. हम महिलाओं के नरेगा में 100 दिन पूर्ण होने के बाद भी हमें मोबाइल नहीं दिए जा रहे हैं. इस बात को लेकर बुधवार को अलग-अलग ग्राम पंचायत से आए काफी संख्या पर महिलाओं ने आक्रोशित होकर, नंदावट स्थित हाईवे पर आसपास खड़ी झाड़ियां को काटकर हाईवे को जाम कर दिया. जिसकी सूचना मिलने पर विकास अधिकारी कैलाश पंचारिया, पुलिस वृत निरीक्षक शैलेंद्र सिंह जाब्ता लेकर पहुंचे. उन्होंने महिलाओं को समझा बुझाकर मामले को शांत किया एवं गुरुवार से स्मार्टफोन वितरण करना बताया.

पढ़ें हाथों में डंडे लेकर महिलाओं ने किया सड़क जाम, पानी की किल्लत से थीं परेशान

बता दें कि जाम लगने के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गई थी. वहीं दूसरी ओर मोबाइल वितरण करने वाले कर्मचारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि कुछ महिलाओं के 100 दिन नरेगा में पूरे नहीं होने के कारण उनकी लिस्ट में नाम नहीं आने के कारण मोबाइल नहीं दिए जा रहे हैं. बुधवार को कैंप बंद था लेकिन महिलाओं को अन्य लोगों ने गुमराह कर दिया. जिसके कारण महिलाओं ने हाईवे को जाम करने की कोशिश की. हालांकि पुलिस प्रशासन समय पर आकर जाम को तुरंत हटा दिया. आज गुरुवार से मोबाइल आने पर वितरण किए जाएंगे. उन महिलाओं को जिनकी लिस्ट में नाम है उन्हें दिए जाएंगे. साथ ही यह बताया कि जिन महिलाओं के नाम लिस्ट में नहीं हैं उनको मोबाइल नहीं दिए जाएंगे.

पढ़ें अलवर में पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने लगाया जाम, प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.