नाथद्वारा (राजसमंद). थाना क्षेत्र के करजाघटी के समीप एक निजी होटल के सामने नेशनल हाईवे 8 पर सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर पहुंची नाथद्वारा थाना पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को जब्त किया और फरार चालक को भी कांकरोली से गिरफ्तर किया है. वहीं, शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
यह भी पढ़ें- जालोरः खेत में काम कर रहे 3 किसानों की करंट लगने से मौत, 2 गंभीर झुलसे
जानकारी के अनुसार नाथद्वारा में अपने रिश्तेदारों से मिलकर कांकरोली लौट रहे मोटरसाइकिल सवार युवक और महिला को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रेलर ने अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया. वहीं पीछे बैठी महिला की ट्रेलर के पहिये के नीचे आने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- राज्य सरकार ने तबादलों से हटाई रोक, अब 31 अक्टूबर हो सकते हैं तबादले
सूचना पर पहुंची नाथद्वारा थानां पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रेलर को जब्त किया और फरार चालक को भी कांकरोली से गिरफ्तर कर लिया गया है. एएसआई अजयपाल सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे और नाकाबंदी कर ट्रेलर को पीपरड़ा के पास से जब्त कर थाना लाया गया. वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.