राजसमंद. उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी का असर प्रदेश भर में कई जिलों हो रहा है. जिसके कारण लगातार सर्दी के ग्राफ में इजाफा बढ़ता जा रहा है. इसी बीच राजसमंद जिले में भी सर्दी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे हैं.
अब सर्दी हांड कपाने लगी है. तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव के कारण शहर के बाशिंदों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जहां सुबह-सुबह कोहरा छाए रहने से वाहन चालकों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालको को भारी परेशानी हो रही है.
शनिवार को जहां राजसमंद में सुबह 7 बजकर 30 बजे तक अधिकतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा. तो वहीं न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस जा पहुंचा. लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण शहर के बाशिंदों की दिनचर्या पर भी गहरा प्रभाव पड़ रहा है.
पढ़ेंः कोहरे में लिपटा भरतपुर, दिन में भी वाहन चालकों को जलानी पड़ी हेडलाइट
शुक्रवार को जहां बादल छाए रहने से कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत जरूर मिली. वहीं जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांव में कोहरे और धुंध से सुबह-सुबह दूर-दूर तक कुछ नहीं दिखाई दिया. जिससे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. लगातार मौसम के मिजाज में बदलाव आने के कारण अभी तापमान बढ़ रहा है. तो कभी कम हो रहा है.