देवगढ़ (राजसमंद). क्षेत्र की थानेटा ग्राम पंचायत में रविवार को करगिल विजय दिवस के अवसर पर मंगरे क्षेत्र के शहीद नारायण सिंह के स्मारक पर थानेटा ग्रामीणों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
इस दौरान थानेटा सरपंच दिक्षा चौहान ने बताया कि ग्राम पंचायत के परतों के चौड़ा निवासी शहीद नारायण सिंह ने करगिल युद्व में अपने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की बाजी लगाकर अपने देश के लिए शहीद हुए थे. करगिल विजय दिवस पर शहीद स्मारक पर ग्रामीणों द्वारा राज्य सरकार के आदेशों की पूर्ण रूप से पालना करते हुए सादगी से अपने लाल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई.
स्मारक पर ग्रामीणों द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए. ग्रामीणों ने भारत माता, शहीद नारायण सिंह अमर रहे, गगनभेदी नारे लगाकर करगिल शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. थानेटा सरपंच पति भूतपूर्व सैनिक मोहन सिंह ने बताया कि हर साल विजय दिवस पर ग्राम पंचायत में शहीद मेला का आयोजन किया जाता है.
पढ़ेंः भरतपुर : कारगिल दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि...अधिकारियों ने पुष्प चक्र चढ़ा कर किया याद
जिसमे सैन्य अधिकारी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा क्षेत्र के युवाओं सेना में भर्ती प्रक्रिया के बारे विस्तार से जानकारी प्रदान की जाती है. क्षेत्र के दर्जनों युवक सेना में भर्ती होकर अपनी देश की रक्षा अभी भी कर रहे हैं. सैनिक जब भी अपने गांव में कुछ दिनों की छुट्टियां बिताने यहां आते तो सुबह-शाम युवाओं को सेना में आने के लिए प्रेरित करते हैं, जो युवा सेनाभर्ती की तैयारी कर रहे हो उनको भी मोटिवेट किया जाता है.