राजसमंद. जिले के रेलमगरा उपखंड क्षेत्र में स्थित ग्राम पंचायत बनेड़िया के तुर्किया खेड़ा गांव की चारागाह भूमि पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है. इन कब्जों को हटाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी मनसुखराम डामोर को ज्ञापन सौंपा.
ज्ञापन में बताया कि पटवार हल्का बनेड़िया के तुर्किया खेड़ा गांव में चारागाह भूमि मवेशियों के चरने के लिए आरक्षित कर रखी गई हैं, लेकिन इस जमीन पर गांव के कुछ लोगों की ओर से पत्थर डाल कर और बाउंड्री का निर्माण कर अवैध कब्जा कर बाड़े बना दिए गए हैं.
पढ़ें- देवगढ़ में यातायात नियमों को पालन के लिए चालकों को किया गया जागरूक...उपखंड अधिकारी ने कही ये बात
इन अतिक्रमणकारी लोगों ने चारागाह भूमि को अपने खेतों में मिलाकर अतिक्रमण कर रखा है. ऐसे में ग्रामीणों ने चारागाह भूमि से अतिक्रमण हटाने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने जनता जल योजना के तहत गांव में मुख्य रूप से जल्द सप्लाई की भी मांग की.
कांग्रेस पार्टी ने शहर की जनता का जताया आभार, निकाली धन्यवाद रैली
नगर परिषद राजसमंद में कांग्रेस पार्टी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है. जिसके बाद गुरुवार को पार्टी ने लोगों का आभार व्यक्त करने के लिए एक धन्यवाद रैली निकाली. सुबह करीब 11 बजे शुरू हुई इस रैली को राजगढ़ फावारा चौक पहुंचने में करीब 7 घंटे लग गए.