राजसमंद. वैभव गहलोत को मंगलवार को राजसमंद क्रिकेट संघ में कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है. बता दें कि पूर्व कोषाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल के निधन के बाद लंबे समय से यह पद रिक्त चल रहा था. राजसमंद क्रिकेट एसोसिएशन ने चुनाव करते हुए वैभव गहलोत को कोषाध्यक्ष बनाया है.
आपको बता दें के वैभव गहलोत आरसी के अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी के काफी करीबी माने जाते हैं. वहीं जिला सचिव गिरिराज सनाढ्य ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ के आब्जर्वर महेंद्र शर्मा की देखरेख में खेलाअधिकारी के चुनाव पारदर्शिता से जे के स्टेडियम में संपन्न हुए. जिसमें वैभव को कोषाध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित किया गया.
यब भी पढ़ें : झालावाड़: ब्रम्हकुमारी के 'म्हारो राजस्थान, समृद्ध राजस्थान' अभियान के तहत होंगे तीन दिवसीय कार्यक्रम
बता दें कि यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में वैभव गहलोत आरसीए चुनाव लड़ सकते हैं, क्योंकि ऐसा माना जा रहा है कि डॉ सीपी जोशी आगामी आरसीए चुनाव नहीं लड़ेंगे और अपने उत्तराधिकारी के रूप में वैभव गहलोत को आरसीए अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ा सकते हैं.