राजसमंद. कोरोना जागरूकता अभियान के तहत शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान प्रभारी मंत्री उदयलाल आंजना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना के प्रति जन जागरूकता को लेकर गहलोत सरकार लगातार प्रयासरत है. ऐसे समय में जनता को जागरूक रहना और सावधानी बरतते हुए मास्क पहनकर बाहर निकलना जरूरी है.
उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. क्योंकि अभी कोरोना की वैक्सीन नहीं आई है. प्रदेश सरकार के तमाम मंत्री अपने-अपने जिले के दौरे पर हैं. जनता को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. वहीं उन्होंने कहा कि आरके अस्पताल में आने वाले दिनों में डॉक्टरों के रिक्त पद भरे जाएंगे और अन्य संसाधन भी और सशक्त किए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: Exclusive: कृषि कानून का विरोध करने वालों को पहले पढ़ लेना चाहिए- माहेश्वरी
वहीं उन्होंने सरकार के रिपोर्ट कार्ड को लेकर कहा कि सरकार ने जो घोषणा पत्र जारी किया था. उन बिंदुओं में कार्य सहकारिता विभाग ने पूरा किया है. जो काम बचा हुआ है. उन्हें आने वाले समय में जल्द पूरा करने की कोशिश की जा रही है. वहीं उन्होंने विपक्ष के द्वारा रिपोर्ट कार्ड पर कमियां निकालने को लेकर कहा कि हमारा काम विपक्ष को नजर नहीं आ रहा, क्योंकि वे सत्ता में बैठना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार के ऋण माफी के खुलासे हो रहे हैं. हमारी सरकार ने लाखों किसानों का ऋण माफ किया है.
यह भी पढ़ें: राजस्थान सरकार कृषि कानून शीघ्र लागू करेः किरण माहेश्वरी
वहीं उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत कई अन्य दल, किसान और आम व्यक्ति कृषि कानून का विरोध कर रहे हैं. सरकार को इन बिलों को लेकर पहले विचार करना चाहिए था. आनन-फानन में इन्हें पास करने का काम किया. उन्होंने कहा कि कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार के सहयोगी, अकाली दल ने इनका विरोध किया है. उन्होंने कहा कि लगातार मोदी सरकार पूंजीपतियों को बढ़ावा दे रही है.
वहीं उन्होंने यूपी के हाथरस की घटना को लेकर कहा कि जिस प्रकार से अपराध को छिपा रहे हैं और उसे दबाने का प्रयास कर रहे हैं. मीडिया को और विपक्ष को पीड़ित परिवार से नहीं मिलने दिया जा रहा, यह लोकतंत्र के लिए अच्छा नहीं है.