राजसमंद. जिले से होकर गुजर रही नेशनल हाईवे 8 पर भीम थाना क्षेत्र के बरार गांव के पास बुधवार को दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. जिसमें एक गम्भीर घायल चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई.
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बरार गांव के पास दो ट्रकों की जोरदार भिड़ंत हुई. जिसमें एक गंभीर घायल चालक की दर्दनाक मौत हो गई. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार दोपहर को नेशनल हाईवे 8 बरार गांव के पास भिड़ंत होने का धमाका इतना जोरदार हुआ कि आधे किलोमीटर दूर तक गूंज सुनाई दी.
पढ़ें- अजमेर: पृथ्वीराज चौहान की 854वीं जयंती, लॉकडाउन के चलते शहर में नहीं हुआ कोई आयोजन
धमाके की आवाज सुनकर बरार गांव में लॉकडाउन कर्फ्यू में तैनात पुलिसकर्मी डालूराम, सालवी, भेरूलाल और डॉक्टर नरेन्द्र कुमावत घटनास्थल पर पहुंचे. भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि एक ट्रक का डीजल टैंक अलग होकर दूर जा गिरा. इसी दरमियान डीजल टैंक में आग भी लग गई.
देखते ही देखते आग की लपटे उठने लगी. पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से ट्रक में फसे चालक को बाहर निकालकर 108 की सहायता से भीम चिकित्सालय में पहुंचाया. जहां नागौर जिले के निवासी रतनाराम की उपचार के दौरान मौत हो गई.
पढ़ेंः लॉकडाउन की वजह से बढ़ेगा खरीफ फसल की बुवाई का रकबा, खाद और बीज को लेकर ये है प्लान
घटना की जानकारी मिलने पर भीम थाने से हेड कांस्टेबल सलीम जले बाबूलाल मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर दोनों वाहनों को क्रेन की सहायता से एक तरफ करवाकर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाया. हादसे में गनीमत रही डीजल टैंक दोनों वाहनों से दूर जाकर गिरा वरना बड़ा हादसा हो सकता था.