देवगढ (राजसमन्द). जिले के देवगढ थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 8 पर रविवार को एक और दर्दनाक हादसा हुआ. जिसमें में बेकाबू ट्रक ने ओवरटेक करने के प्रयास में एक बाइक को अपनी चपेट में लिया. घटना में बाइक सवार तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पर कामलीघाट चौकी पुलिस मौके पर पहुंच घायलों को देवगढ अस्पताल पहुंचाया जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया.
देवगढ थाना प्रभारी पूर्णमल मीणा ने बताया कि रविवार शाम को पवन सिंह (12) पिता नारायण सिंह निवासी मोटा गुड़ा, देवेन्द्र सिंह (16)पिता दुद सिंह निवासी मोटा गुड़ा, भान सिंह (18) निवासी मोटा गुड़ा तीनों युवक बाईक से कामलीघाट से अपने गाँव मोटा गुड़ा की ओर जा रहे थे. कामलीघाट ओवरब्रिज के आगे एसआर पेट्रोल पंप के बीच उदयपुर से अजमेर की ओर जा रहा ट्रक ने अन्य वाहन को ओवरटेक करने के प्रयास में सामने से आ रही बाईक को अपनी चपेट में ले लिया.
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से भाग गया. राहगीरों की सूचना पर देवगढ कामलीघाट चौकी प्रभारी प्रेमसिंह मयजाप्ता मौके पर पहुंचे. पुलिस ने गंभीर घायल युवकों को एम्बुलेंस से देवगढ़ अस्पताल पहुंचाया. उपचार के दौरान तीनों ही युवकों की मौत हो गई.
सूचना पर देवगढ़ थाना प्रभारी भी अस्पताल पहुंच मृतक के परिजनों को हादसे की जानकारी दी. शवों को अस्पताल की मर्चरी में रखवाया गया है. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम किया जायेगा. पुलिस ट्रक को जब्त कर चालक के खिलाफ दुर्घटना का मामला दर्ज किया गया है.