ETV Bharat / state

राजसमंद में इस प्रकार 8 विधानसभा क्षेत्र की अलग-अलग मतगणना के प्रबंध तय - 8 assembly

लोकसभा आम चुनाव की मतगणना श्री बाल कृष्ण विद्या भवन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में होगी.वहीं राजसमंद की मतगणना कमरा नंबर 19 और नाथद्वारा विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 40 में होगी. वहीं मतगणना एजेंटों को गणना के दिन सुबह 6 बजे मतगणना केंद्र पहुंचना होगा.

लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र की अलग - अलग मतगणना यहां होगी
author img

By

Published : May 4, 2019, 2:46 PM IST

राजसमंद. लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत लोकसभा सीट राजसमंद की मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे श्री बाल कृष्ण विद्या भवन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में होगी.

लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र की अलग - अलग मतगणना यहां होगी

रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि ब्यावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कमरा नंबर14 में, मेड़ता की मतगणना कमरा नंबर 44 में, डेगाना की मतगणना कमरा नंबर 37 में जैतारण की मतगणना कमरा नंबर 07 में, भीम की मतगणना कमरा नंबर 47 में और कुंभलगढ़ की कमरा नंबर 24 में मतगणना होगी.

वहीं राजसमंद की मतगणना कमरा नंबर 19 में, नाथद्वारा विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 40 में, पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना कमरा नंबर 507 ईटीपीबीएस की गणना कमरा नंबर 49 में होगी.

ब्यावर एवं जैतारण संबंधित मतगणना कक्ष में 15 -15 टेबल, मेड़ता डेगाना भीम कुंभलगढ़ राजसमंद और नाथद्वारा की मतगणना के कक्ष में 10-10 टेबल लगेंगी. वहीं पोस्टल बैलट पेपर की गणना कक्ष नंबर 9 और ईटीपीबीएस गणना कक्ष में 5 टेबल्स लगेंगे.रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों और उनके मतगणना एजेंटों को गणना के दिन सुबह 6 बजे में मतगणना केंद्र अंदर पर पहुंचना होगा.

राजसमंद. लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत लोकसभा सीट राजसमंद की मतगणना 23 मई को सुबह 8 बजे श्री बाल कृष्ण विद्या भवन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में होगी.

लोकसभा आम चुनाव के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र की अलग - अलग मतगणना यहां होगी

रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि ब्यावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कमरा नंबर14 में, मेड़ता की मतगणना कमरा नंबर 44 में, डेगाना की मतगणना कमरा नंबर 37 में जैतारण की मतगणना कमरा नंबर 07 में, भीम की मतगणना कमरा नंबर 47 में और कुंभलगढ़ की कमरा नंबर 24 में मतगणना होगी.

वहीं राजसमंद की मतगणना कमरा नंबर 19 में, नाथद्वारा विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 40 में, पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना कमरा नंबर 507 ईटीपीबीएस की गणना कमरा नंबर 49 में होगी.

ब्यावर एवं जैतारण संबंधित मतगणना कक्ष में 15 -15 टेबल, मेड़ता डेगाना भीम कुंभलगढ़ राजसमंद और नाथद्वारा की मतगणना के कक्ष में 10-10 टेबल लगेंगी. वहीं पोस्टल बैलट पेपर की गणना कक्ष नंबर 9 और ईटीपीबीएस गणना कक्ष में 5 टेबल्स लगेंगे.रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों और उनके मतगणना एजेंटों को गणना के दिन सुबह 6 बजे में मतगणना केंद्र अंदर पर पहुंचना होगा.

Intro:राजसमंद- लोकसभा आम चुनाव 2019 के अंतर्गत 22 नंबर राजसमंद लोकसभा क्षेत्र की मतगणना 23 मई को प्रातः 8:00 बजे श्री बाल कृष्ण विद्या भवन राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय कांकरोली में होगी रिटर्निंग अधिकारी अरविंद कुमार पोसवाल ने बताया कि ब्यावर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की मतगणना कमरा नंबर 14 में मेड़ता की मतगणना कमरा नंबर 44 में डेगाना की मतगणना कमरा नंबर 37 में जैतारण की मतगणना कमरा नंबर 07 में


Body:भीम की मतगणना कमरा नंबर 47 में होगी तो कुंभलगढ़ की कमरा नंबर 24 में मतगणना होगी राजसमंद की मतगणना कमरा नंबर 19 में होगी और नाथद्वारा विधानसभा की मतगणना कमरा नंबर 40 में होगी पोस्टल बैलट पेपर की मतगणना कमरा नंबर 507 ईटीपीबीएस की गणना कमरा नंबर 49 में होगी उन्होंने ब्यावर एवं जैतारण संबंधित मतगणना कक्ष में 15 -15 टेबल मेड़ता डेगाना भीम कुंभलगढ़ राजसमंद और नाथद्वारा की मतगणना के कक्ष में 10-10 टेबल लगेंगे वहीं पोस्टल बैलट पेपर की गणना कक्ष नंबर 9 तथाईटीपीबीएस गणना कक्ष में 5 टेबल्स लगेंगे


Conclusion:रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि सभी प्रत्याशियों और उनके मतगणना एजेंटों को गणना के दिन सुबह 6 बजे में मतगणना केंद्र अंदर पर पहुंचना होगा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.