राजसमंद. जिले में लगातार कोरोना के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को आई रिपोर्ट के साथ जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति और सामने आए. जिससे जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग में हड़कंप मच गया है. जिले में अब तक 145 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 105 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं जिला प्रशासन की ओर से आज आए पॉजिटिव व्यक्तियों की ट्रैवलिंग हिस्ट्री निकाली जा रही है.
उपखंड अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि प्रवासी श्रमिकों के आने के क्रम में गिरावट आई है. पहले की तुलना में अब कम श्रमिक जिले में आ रहे हैं. इसे देखते हुए प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रह रहे महाराष्ट्र राज्य को छोड़कर अन्य सभी राज्यों से आए लोगों को होम क्वॉरेंटाइन के आदेश दिए गए हैं.
पढ़ें: अब प्रवासियों को एक साथ मिलेगा 2 महीने का मुफ्त राशन...जानें कैसे जुड़ेगा नाम
उन्होंने बताया कि इन सभी लोगों को होम क्वॉरेंटाइन करते समय इन लोगों से अनुबंध पत्र भरवा लिया जाएगा. इसके साथ जिन लोगों को होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. उनके इर्द-गिर्द रहने वाले लोगों के अनुबंध या वार्ड पंच का अनुबंध पत्र भरवाया जा रहा है कि वे आगामी 14 दिनों तक होम क्वॉरेंटाइन की पालना करेंगे. इसके अलावा महाराष्ट्र राज्य से आने वाले लोगों को प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में ही रखा जाएगा.