राजसमंद. भगवान श्री द्वारकाधीश मंदिर में शनिवार को हजारों की संख्या में भक्तजन भगवान के दर्शन करेंगे. मंदिर में भजन कीर्तन करते हुए अपने प्रभु के जन्म उत्सव में शामिल होंगे. बता दें कि पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया जा चुका है. वहीं मंदिर में सफाई सहित हर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. प्रदेश ही नहीं पूरे गुजरात से वैष्णव आने का क्रम शुरू हो गया है.
आपको बता दें कि पुष्टिमार्गीय वल्लभ संप्रदाय की तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीश मंदिर में भगवान के जन्मोत्सव के समय 21 बंदूकों की सलामी दी जाएगी. वहीं मंदिर के पुरोहितों की ओर से ग्रहों की स्थिति देखकर भगवान के जन्मोत्सव का समय तय किया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः भारत सहित पूरी दुनिया में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
शनिवार को भाद्रपद कृष्ण पक्ष- अष्टमी जन्माष्टमी व्रत, श्री जन्मोत्सव के दर्शन का समय
- मंगला सुबह 5 बजे, मंगला दर्शन के पश्चात
- पंचामृत सुबह साढ़े पांच बजे और श्रंगार सवा दस बजे
- ग्वाल का समय अनिश्चित
- राजभोग दिन में डेढ़ बजे
- उत्थापन का समय अनिश्चित
- भोग और आरती शाम 8 बजे
- शयन का समय रात 9 बजरक 40 बजे
- जागरण का समय रात 10 बजे
- जन्म के दर्शन का समय रात 12 बजकर 39 बजे तक
दिनांक 25 अगस्त 2019 रविवार को नंद महोत्सव उत्सव
- श्री बृजभूषण जी 1700 दर्शन का समय
- राजभोग रात के 2 बजे दर्शन नहीं खुलेंगे
- नंद महोत्सव के दर्शन सुबह 10 बजकर 30 बजे होगा
- मंगला के दर्शन दिन में ढाई से 3 बजे के बीच होगा
- राजभोग के दर्शन का समय साढ़े चार से 5 बजे शाम को तक
- उत्थापन का समय अनिश्चित
- भोग और आरती के दर्शन का समय अनिश्चित
- शयन के दर्शन का समय रात साढ़े 8 बजे
यह भी पढे़ं : केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर कार पर पलटा...2 बच्चे, 3 महिला समेत 9 लोगों की दबने से दर्दनाक मौत
बता दें कि मंदिर की परंपरा के अनुसार उक्त दर्शनों के समय में परिवर्तन भी किया जा सकता है. यहां एक ओर देशभर में भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर जोर शोर से तैयारियां चल रही है. वहीं कांकरोली स्थित प्रभु श्री द्वारकाधीश मंदिर में भी हर्षोल्लास के साथ भगवान श्री कृष्ण का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया जाएगा. इस उत्सव में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे.