राजसमंद. जिले के जल चक्की चौराहे के पास 26 मई को व्यापारी जगदीश भाटिया के साथ हुई चाकूबाजी की घटना में 11 दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपी की सुराग नहीं लगा पाई है. जिसमें जगदीश भाटिया ने अस्पताल में इलाज के दौरान दुनिया को अलविदा भी कर दिया था. ऐसे में पुलिक के खिलाफ व्यापारियों में रोष व्याप्त है.
हालांकि, पुलिस हर स्तर से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस लगातार घटनास्थल के आसपास के दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगालने में जुटी हुई है. लेकिन, अभी तक भी पुलिस के हाथ खाली ही नजर आ रहे हैं. जिससे व्यापारियों में पुलिस के खिलाफ आक्रोश व्याप्त हैं.
बता दें, 26 मई को व्यापारी जगदीश भाटिया अपनी दुकान को बंद करके घर लौट रहे थे, तभी रास्ते में अज्ञात बाइक सवार युवक ने उन्हें रुकवा कर उनके ऊपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया, जिसमें व्यापारी को दो चाकू पेट में लगे, जबकि एक चाकू हाथ पर लगा, जिसके बाद घायल अवस्था में व्यापारी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया था. उदयपुर में इलाज के दौरान 3 जून को व्यापारी जगदीश भाटिया ने दुनिया को अलविदा कह दिया थी.
व्यापारी गुरुवार को बंद रखेंगे प्रतिष्ठान
इस घटना को लेकर राजसमंद जिला मुख्यालय समेत आसपास के व्यापारी गुरुवार को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे. घटना के बाद से ही राजसमंद के व्यापारियों में घटना को लेकर रोष जता रहे हैं. आपको बता दें कि 11 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस आरोपी का पता नहीं लगा पाई है. जिसको लेकर व्यापारियों में खासा गुस्सा है. वहीं, घटना के बाद से ही पुलिस लगातार आरोपी को ढूंढने में जुटी हुई है. लेकिन, आरोपी का किसी प्रकार का कोई सुराग नहीं मिल पा रहा. वहीं, बाजार में लगे चप्पे-चप्पे कैमरे की पुलिस खंगालने में जुटी हुई है.