राजसमंद. जिले के पुष्टिमार्गीय तृतीय पीठ श्री द्वारकाधीशमंदिर में शनिवार को ठकुरानी तीज का पर्व पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर प्रभु द्वारकाधीश को विशेष लहरिया चुनरी से श्रंगारा गया.
तत्पश्चात शाम को हिंडोलना के दर्शन में प्रभु श्री द्वारकाधीश को निज मंदिर स्थित ढोल तिवारी में लकड़ी के हिंडोले में विराजित किया गया. इसके लिए ढोल तिवारी के बाहर रतन चौक में केले के पेड़, चंदन के पत्तों से बगीचा बनाया गया. तत्पश्चात शयन में प्रभु द्वारकाधीश ने शयन भोग के साथ राजभोग भी किया.
यह भी पढ़ें : प्रतापगढ़ में जंजीर से बांधकर महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म
गौरतलब है कि वर्ष में एक बार ठकुरानी तीज के अवसर पर प्रभु द्वारकाधीश को शयन में राजभोग का भोग लगाया गया. तो वहीं ठाकुरानी तीज पर्व पर भारी संख्या में श्रद्धालु प्रभु द्वारकाधीश मंदिर पहुंचे और ठाकुर जी के दर्शन किए. मंदिर में शहर की महिलाओं ने भगवान के भजन कीर्तन कर वातावरण को भक्तिमय कर दिया. जिससे श्रद्धालु झूम उठे.