ETV Bharat / state

राजसमंद: कोरोना जागरूकता को लगाए जाएंगे 'No mask, No entry' के 10,000 स्टिकर - Rajasthan News

राजसमंद में कोरोना संक्रमण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए नगर परिषद आयुक्त के नेतृत्व में कांकरोली बस स्टैंड पर मास्क बांटे गए. साथ ही नगर परिषद के पदाधिकारियों ने कोरोना जन आंदोलन के तहत रैली निकालकर कर लोगों को नो मास्क, नो एंट्री का संदेश दिया.

राजसमंद नगर परिषद आयुक्त, राजसमंद में कोरोना जागरूकता अभियान, Corona awareness campaign in Rajsamand
नो मास्क नो एंट्री अभियान
author img

By

Published : Oct 15, 2020, 5:41 PM IST

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश भर में लोगों को जागरूक करने के लिए 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में राजसमंद में भी प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है.

राजसमंद जिला मुख्यालय पर गुरुवार को नगर परिषद राजसमंद के आयुक्त जनार्दन शर्मा के नेतृत्व में कांकरोली बस स्टैंड पर लोगों को मास्क वितरित किए गए. इसी के साथ तहसील रोड पर आयुक्त शर्मा के साथ नगर परिषद के पदाधिकारियों ने एक रैली निकालकर 25 टीमें रवाना की. जो शहर के प्रत्येक घर दुकान और प्रतिष्ठान पर कोरोना जागरूकता के 10 हजार स्टीकर लगाकर 'नो मास्क, नो एंट्री' का मैसेज देंगे.

ये पढ़ें: राजसमंद: ABVP ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस दौरान आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से दो वाहन के माध्यम से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता के लिए रंगोली बनाकर भी संदेश दिया जा रहा है.

ये पढ़ें: धौलपुर: एक्सपायरी डेट की दवा बाहर फेंकने पर प्रशासन की कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सीज

इस दौरान नगर परिषद आयुक्त ने लोगों से भी अपील की. वैश्विक महामारी में सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की जा रही है, उसका गंभीरतापूर्वक पालन करें. जिससे इस वैश्विक महामारी से निजात पाया जा सके. गौरतलब है कि राजसमंद में हर गुजरते दिन के साथ 30 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं लोग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के नजर आ रहे हैं जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है.

राजसमंद. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. जिसे देखते हुए सरकार की ओर से लगातार लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निर्देश पर प्रदेश भर में लोगों को जागरूक करने के लिए 'नो मास्क, नो एंट्री' अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में राजसमंद में भी प्रशासन की ओर से लोगों को जागरूक करने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मास्क पहनने की अपील की जा रही है.

राजसमंद जिला मुख्यालय पर गुरुवार को नगर परिषद राजसमंद के आयुक्त जनार्दन शर्मा के नेतृत्व में कांकरोली बस स्टैंड पर लोगों को मास्क वितरित किए गए. इसी के साथ तहसील रोड पर आयुक्त शर्मा के साथ नगर परिषद के पदाधिकारियों ने एक रैली निकालकर 25 टीमें रवाना की. जो शहर के प्रत्येक घर दुकान और प्रतिष्ठान पर कोरोना जागरूकता के 10 हजार स्टीकर लगाकर 'नो मास्क, नो एंट्री' का मैसेज देंगे.

ये पढ़ें: राजसमंद: ABVP ने प्रदेश में बढ़ते अपराध को लेकर गहलोत सरकार पर साधा निशाना

वहीं इस दौरान आयुक्त जनार्दन शर्मा ने बताया कि नगर परिषद क्षेत्र में लगातार मास्क का वितरण किया जा रहा है. नगर परिषद की ओर से दो वाहन के माध्यम से लगातार लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने को लेकर लोगों से अपील की जा रही है. साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों में जागरूकता के लिए रंगोली बनाकर भी संदेश दिया जा रहा है.

ये पढ़ें: धौलपुर: एक्सपायरी डेट की दवा बाहर फेंकने पर प्रशासन की कार्रवाई, मेडिकल स्टोर सीज

इस दौरान नगर परिषद आयुक्त ने लोगों से भी अपील की. वैश्विक महामारी में सरकार की ओर से जो गाइडलाइन जारी की जा रही है, उसका गंभीरतापूर्वक पालन करें. जिससे इस वैश्विक महामारी से निजात पाया जा सके. गौरतलब है कि राजसमंद में हर गुजरते दिन के साथ 30 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं. वहीं लोग सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के नजर आ रहे हैं जिससे संक्रमण बढ़ने का खतरा बना रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.