राजसमंद. जिला मुख्यालय के बालकृष्ण स्टेडियम में शनिवार को राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का रंगारंग आगाज हुआ. जिला कुश्ती संघ राजसमंद के अध्यक्ष अमित बोल्या ने बताया, कि पहले दिन बड़ी संख्या में पहलवानों ने कुश्ती के दंगल में हाथ आजमाया और अपनी कला का प्रदर्शन किया.
उन्होंने बताया, कि पूरे राजस्थान से खिलाड़ी कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे हैं. जिनमें छात्राएं भी शामिल है. शनिवार को राजस्थान कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने भी शिरकत की. शहर के लोग भी बड़ी संख्या में बालकृष्ण स्टेडियम पहुंचे.
पढ़ेंः 3 माह की मासूम बच्ची को कुंए में फेंककर हत्या करने वाले आरोपी पिता को उम्र कैद
कुश्ती संघ के अध्यक्ष ने बताया, कि 39 पुरुष और 22 ही महिला फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन पद्धति की जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भाग लेंगे. प्रथम दिन पुरुष और महिला खिलाड़ियों के कई मुकाबले हुए. रविवार को इस प्रतियोगिता का समापन होगा.