ETV Bharat / state

स्पेशल रिपोर्ट : 5 हजार 285 साल पुराना चारभुजा नाथ गढ़बोर मंदिर, विद्यमान है कृष्ण का चतुर्भुज स्वरूप - राजसमंद न्यूज

राजसमंद में गोमती नदी के किनारे बसा चारभुजा नाथ गढ़बोर मंदिर देश-विदेश में प्राचीन मंदिर के रुप में प्रसिद्ध है. मंदिर को लेकर दंतकथा है कि यह पाडंवो द्वारा स्थापित है. जनामाष्टमी के 18 दिन बाद आने वाली जलझूलनी ग्यारस पर मंदिर में बड़े महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

राजसमंद न्यूज, rajsamand news
author img

By

Published : Sep 8, 2019, 6:10 PM IST

राजसमंद. योग योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी के 18 दिन बाद आने वाले दिन को जलझूलनी ग्यारस के रूप में मनाया जाता है. मेवाड़ के आराध्य कहे जाने वाले प्रभु चारभुजा नाथ मंदिर में सोमवार को बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ लाखों श्रद्धालुओं के बीच जलझूलनी ग्यारस का पर्व मनाया जाएगा. मेवाड़ और मारवाड़ के आराध्य चारभुजा नाथ गढ़बोर मंदिर की अनूठी परंपराएं हैं.

चारभुजा नाथ मंदिर का इतिहास

5 हजार 285 साल पुराना है मंदिर
गोमती नदी किनारे बसा यह मंदिर करीब 5285 साल पुराना माना जाता है. पांडवों के हाथों स्थापित इस मंदिर में कृष्ण का चतुर्भुज स्वरूप विराजित है. यह मंदिर राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूरी पर गोमती नदी के तट पर बसा है.

जयपुरः हजरत कासिम रजि अल्लाहो अन्हो की याद में निभाई गई मेहंदी की रस्म

पांडवों से जुड़ी है दंतकथा

मंदिर के बारे में मान्यता है कि द्वापर युग में पांडवों ने अपने वनवास के दौरान गोमती नदी के तट पर चारभुजा वाली प्रतिमा की पूजा किया करते थे. इसके बाद इस प्रतिमा को पांडवों ने जलमग्न कर दिया और यहां से चले गए. इसके बाद यह प्रतिमा गंगदेव क्षत्रिय को मिली तो उसने भी इस प्रतिमा की पूजा की और कुछ वर्षों बाद इसे पुन जलमग्न कर दिया.
इसके उपरान्त सूरागुर्जर को स्वप्न में मूर्ति के पानी में होने की बात कही, जिसपर सूरा गुर्जर ने मंदिर को पुनः स्थापित कर इसकी पूजा-अर्चना शुरू की, तभी से मंदिर की पूजा-सेवा गुर्जर समुदाय के पास है.

स्पेशल न्यूज: पिता के अधूरे सपने को बेटी ने दिए पंख...प्रिया पूनिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

गुर्जर समुदाय करता है मंदिर की सेवा
बता दें कि मंदिर के पुजारी गुर्जर समाज के 1 हजार परिवार हैं, जिनमें सेवा-पूजा ओसरे के अनुसार बंटी हुई है. ओसरे की परंपरा कुछ ऐसी है कि कुछ परिवारों का ओसरा जीवन में सिर्फ एक बार आता है तो किसी का 48 से 50 साल में तो, किसी का 4 साल के अंतराल में भी आ जाता है. हर अमावस्या को ओसरा बदलता है और अगला परिवार का मुखिया पुजारी बनता है. बताया जाता है कि ओसरे का निर्धारण बरसों पहले गोत्र और परिवारों की संख्या के अनुसार हुआ था जो अभी चला आ रहा है.

हिंगोनिया गौशाला में क्षमता से ज्यादा रखे जा रहे है गौवंश, निगम नहीं बढ़ा रहा इंफ्रास्ट्रक्चर

देश-विदेश में विख्यात है मंदिर, जलझूलनी एकादशी है सबसे बड़ा पर्व
हजारों वर्ष पुराना चारभुजा नाथ का यह मंदिर देश-विदेश में विख्यात है. जलझूलनी एकादशी इस मंदिर के सबसे बड़े महोत्सव के रूप में मनाई जाती है. इस दिन गुलाल-अबीर उड़ाते हुए श्रद्धालु कंधों पर सोने और चांदी के पालकियों में प्रभु की बाल प्रतिमा को विराजमान कर दूध तलाई तक ले जाते हैं. सोमवार के पहले सेवादारों द्वारा इन पालकियों की सफाई की गई है.

दिखने लगा मेले का रंग
सोमवार को लगने वाले जलझूलनी मेले का रंग अभी से दिखने लगा है. ढोल-नगाडों के साथ भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. मेवाड़ और मारवाड़ का यह तीन दिवसीय लक्की मेला 10 सितंबर तक चलेगा. मेले को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है.

राजसमंद. योग योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी के 18 दिन बाद आने वाले दिन को जलझूलनी ग्यारस के रूप में मनाया जाता है. मेवाड़ के आराध्य कहे जाने वाले प्रभु चारभुजा नाथ मंदिर में सोमवार को बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ लाखों श्रद्धालुओं के बीच जलझूलनी ग्यारस का पर्व मनाया जाएगा. मेवाड़ और मारवाड़ के आराध्य चारभुजा नाथ गढ़बोर मंदिर की अनूठी परंपराएं हैं.

चारभुजा नाथ मंदिर का इतिहास

5 हजार 285 साल पुराना है मंदिर
गोमती नदी किनारे बसा यह मंदिर करीब 5285 साल पुराना माना जाता है. पांडवों के हाथों स्थापित इस मंदिर में कृष्ण का चतुर्भुज स्वरूप विराजित है. यह मंदिर राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूरी पर गोमती नदी के तट पर बसा है.

जयपुरः हजरत कासिम रजि अल्लाहो अन्हो की याद में निभाई गई मेहंदी की रस्म

पांडवों से जुड़ी है दंतकथा

मंदिर के बारे में मान्यता है कि द्वापर युग में पांडवों ने अपने वनवास के दौरान गोमती नदी के तट पर चारभुजा वाली प्रतिमा की पूजा किया करते थे. इसके बाद इस प्रतिमा को पांडवों ने जलमग्न कर दिया और यहां से चले गए. इसके बाद यह प्रतिमा गंगदेव क्षत्रिय को मिली तो उसने भी इस प्रतिमा की पूजा की और कुछ वर्षों बाद इसे पुन जलमग्न कर दिया.
इसके उपरान्त सूरागुर्जर को स्वप्न में मूर्ति के पानी में होने की बात कही, जिसपर सूरा गुर्जर ने मंदिर को पुनः स्थापित कर इसकी पूजा-अर्चना शुरू की, तभी से मंदिर की पूजा-सेवा गुर्जर समुदाय के पास है.

स्पेशल न्यूज: पिता के अधूरे सपने को बेटी ने दिए पंख...प्रिया पूनिया का भारतीय महिला क्रिकेट टीम में चयन

गुर्जर समुदाय करता है मंदिर की सेवा
बता दें कि मंदिर के पुजारी गुर्जर समाज के 1 हजार परिवार हैं, जिनमें सेवा-पूजा ओसरे के अनुसार बंटी हुई है. ओसरे की परंपरा कुछ ऐसी है कि कुछ परिवारों का ओसरा जीवन में सिर्फ एक बार आता है तो किसी का 48 से 50 साल में तो, किसी का 4 साल के अंतराल में भी आ जाता है. हर अमावस्या को ओसरा बदलता है और अगला परिवार का मुखिया पुजारी बनता है. बताया जाता है कि ओसरे का निर्धारण बरसों पहले गोत्र और परिवारों की संख्या के अनुसार हुआ था जो अभी चला आ रहा है.

हिंगोनिया गौशाला में क्षमता से ज्यादा रखे जा रहे है गौवंश, निगम नहीं बढ़ा रहा इंफ्रास्ट्रक्चर

देश-विदेश में विख्यात है मंदिर, जलझूलनी एकादशी है सबसे बड़ा पर्व
हजारों वर्ष पुराना चारभुजा नाथ का यह मंदिर देश-विदेश में विख्यात है. जलझूलनी एकादशी इस मंदिर के सबसे बड़े महोत्सव के रूप में मनाई जाती है. इस दिन गुलाल-अबीर उड़ाते हुए श्रद्धालु कंधों पर सोने और चांदी के पालकियों में प्रभु की बाल प्रतिमा को विराजमान कर दूध तलाई तक ले जाते हैं. सोमवार के पहले सेवादारों द्वारा इन पालकियों की सफाई की गई है.

दिखने लगा मेले का रंग
सोमवार को लगने वाले जलझूलनी मेले का रंग अभी से दिखने लगा है. ढोल-नगाडों के साथ भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है. मेवाड़ और मारवाड़ का यह तीन दिवसीय लक्की मेला 10 सितंबर तक चलेगा. मेले को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई है.

Intro:राजसमंद - योग योगेश्वर भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव जन्माष्टमी के 18 दिन बाद भगवान श्री कृष्ण जलझूलनी ग्यारस के रूप में मनाया जाता है. जिसको लेकर पूरे देश भर में भगवान श्री कृष्ण के मंदिर में जलझूलनी ग्यारस का पावन पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है.तो वही मेवाड़ के आराध्य कहे जाने वाले प्रभु चारभुजा नाथ मंदिर में भी सोमवार को बड़ी ही हर्षोल्लास के साथ लाखों श्रद्धालुओं के बीच जलझूलनी ग्यारस का पर्व मनाया जाएगा. मेवाड़ और मारवाड़ के आराध्य चारभुजा नाथ गढ़बोर मंदिर की परंपराएं सेवाएं पूजा भी अनूठी है.


Body:करीब 5285 साल पहले पांडवों के हाथों स्थापित इस मंदिर में कृष्ण को चतुर्भुज स्वरूप विराजित है. यह मंदिर राजसमंद जिला मुख्यालय से करीब 37 किलोमीटर दूरी पर गोमती नदी के तट पर बसे चारभुजा गढ़बोर का मंदिर 5285 वर्ष पुराना है.इसकी ख्याति भी दूर-दूर तक है. इस मंदिर के बारे में कहा जाता है. कि द्वापर युग में पांडवों ने अपने वनवास के दौरान चारभुजा में गोमती नदी के तट पर चारभुजा वाली प्रतिमा की पूजा किया करते थे. इसके बाद इस प्रतिमा को पांडवों ने जलमग्न कर दिया और वह यहां से चले गए.इसके बाद यह प्रतिमा गगदेव क्षत्रिय को मिली तो उसने भी इस प्रतिमा की पूजा की और कुछ वर्षों बाद इसे पुन जलमग्न कर दिया. बाद मैं यह प्रतिमा सूरागुर्जर को स्वप्न में मूर्ति के पानी में होने की बात कही इस सूरा गुर्जर ने मंदिर को पुनः स्थापित कर इसकी पूजा-अर्चना शुरू की तभी से इस मंदिर में पूजा सेवा गुर्जर समुदाय के पास है. आपको बता देंगे यहां पुजारी गुर्जर समाज के 1000 परिवार हैं.इसमें सेवा पूजा ओसरे अनुसार के अनुसार बटी हुई है.ओसरे की परंपरा ऐसी की कुछ परिवारों का ओसरा जीवन में सिर्फ एक बार 48 से 50 साल में तो किसी का 4 साल के अंतराल में आता है. हर अमावस्या को ओसरा बदलता है.और अगला परिवार का मुख्य पुजारी बनता है. बताया जाता है.कि ओसरे का निर्धारण बरसों पहले गोत्र और परिवारों की संख्या के अनुसार हुआ था. जो अभी चल रहा है.


Conclusion:इसी कारण यह मंदिर हजारों वर्ष पुराना चारभुजा नाथ का मंदिर देश विदेश में विख्यात है. तो वही सोमवार को जलझूलनी एकादशी इस मंदिर का सबसे बड़ा महोत्सव के रूप में मनाई जाएगी.इस दिन भगवान चारभुजा नाथ को मंदिर के बाहर लाकर दूध तलाई पर स्नान कराने लाया जाता है.और गुलाल अबीर उड़ाते हुए श्रद्धालु भगवान को कंधों पर प्रभु की बाल प्रतिमा को दूध तलाई तक विराजमान कर ले जाने वाले सोने व चांदी के पार्टियों की सेवादारों द्वारा सफाई की गई.सोमवार को लगने वाला धार्मिक जलझूलनी मेले का रंग दिखने लगा है.वही ढोल नगाड़े के साथ भक्तों की भीड़ बढ़ने लगी है.मेवाड़ और मारवाड़ का तीन दिवसीय लक्की मेला 10 सितंबर तक चलेगा. दूरदराज से पैदल आने वाले शुरू हो गए है.आना वहीं मेले को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सभी प्रकार की व्यवस्था की गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.