राजसमंद. कोरोना महामारी से बचाव के लिए देश में लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान जनता से जुड़े रहने के लिए राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष और नाथद्वारा विधायक डॉ. सीपी जोशी हर दिन वीडियो कॉलिंग के जरिए जनता से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान वो जनसमस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश भी दे रहे हैं. जनसंवाद की इस श्रृंखला में मंगलवार को डॉ. सीपी जोशी ने कोरोना योद्धाओं (चिकित्साकर्मियों, पुलिसकर्मियों, मीडियाकर्मियों और सफाईकर्मियों) से संवाद कर कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और हौसला अफजाई भी की.
डॉ. जोशी ने नाथद्वारा के गोवर्धन राजकीय सामान्य चिकित्सालय में डॉ. अनिल शाह, कोविड-19 प्रभारी डाॅ. सतीश सिंघल, आइसोलेशन वार्ड (कोविड) प्रभारी डॉ. बीएल जाट, नर्सिंग प्रभारी सेवाराम और लैब टेक्नीशियन अनिल सनाढ्य से चर्चा कर चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों और कोरोना पॉजिटिव रोगियों के बारे में जानकारी ली. उन्होंने इस दौरान कोरोना के अलावा सामान्य ओपीडी की भी जानकारी ली और कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगे चिकित्साकर्मियों के योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद दिया. डॉ. जोशी ने रेलमगरा, देलवाड़ा और खमनोर के चिकित्सकों और चिकित्साकर्मियों से भी संवाद कर महामारी से निपटने में उनके योगदान को सराहा.
पढ़ें: स्वदेशी स्वावलंबन अभियान से जुड़े सतीश पूनिया, Digital Signature कर लोगों से की ये अपील
डॉ. जोशी ने नाथद्वारा पुलिस उपअधीक्षक रोशन पटेल के साथ ही कई पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों से भी बात कर कोरोना काल में उनके कार्यो की प्रशंसा की. उन्होंने इस दौरान रेलमगरा थानाधिकारी छगन पुरोहित, देलवाड़ा थानाधिकारी नवल किशोर, खमनोर थानाधिकारी सुरेश पालीवाल से भी संवाद किया. उन्होंने नाथद्वारा क्षेत्र के मीडियाकर्मियों से भी वीडियो कॉल के माध्यम से बात की. उन्होंने मीडियाकर्मियों को भी सहयोग के लिए धन्यवाद दिया और जनता को जागरूक करने का आह्वान किया.
पढ़ें: कृषि विभाग और टिड्डी चेतावनी संगठन ने अब तक 61 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किया टिड्डी नियंत्रण
साथ ही बता दें कि पिछले दिनों डॉ. सीपी जोशी ने कोरोना महामारी के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र की जनता को राहत प्रदान करने के लिए विधायक निधि से एक करोड़ रुपये की राशि का उपयोग जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री के किट और क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं की जरूरतों के लिए करने की अनुशंसा की थी, जिसके बाद अब खाद्य सामग्री के 25 हजार किट और गर्भवती महिलाओं को पोषण सामग्री के 4 हजार किट के वितरण का कार्य ग्राम पंचायतों और चिकित्सा विभाग के माध्यम से चल रहा है. वहीं, गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच का कार्य चिकित्सा विभाग के माध्यम से अनंता चिकित्सालय में किया जा रहा है.