राजसमंद. राजस्थानी सिनेमा महोत्सव 2021 के तहत राजसमंद जिले के रेलमगरा कस्बे में बुधवार देर शाम एक सेमिनार का आयोजन किया गया. इस सेमिनार का आयोजन पर्यटन कला और संस्कृति विभाग राजस्थान सरकार की ओर से राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के बैनर तले किया गया.
राजस्थान सरकार के कला एवं संस्कृति विभाग और राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संयुक्त तत्वावधान में राजस्थानी सिनेमा महोत्सव 2021 का आयोजन किया जा रहा है. बुधवार देर शाम संभागीय टॉक शो की कड़ी में राजस्थानी सिनेमा की दशा और दिशा विषय पर टॉक शो का आयोजन रेलमगरा में एक निजी होटल में किया गया.
सेमिनार की अध्यक्षता राणा पूंजा भील सेना के अध्यक्ष उदय लाल भील ने की जबकि प्रधान आदित्य प्रताप सिंह चौहान मुख्य अतिथि समारोह को संबोधित करते हुए प्रधान आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आदिवासी संस्कृति पर फिल्मों का निर्माण होना चाहिए. जिसमें स्थानीय कलाकारों का सरकार के पास डाटा भंडारन के साथ ही विभिन्न विधाओं के कलाकारों को पहचान पत्र मिलना चाहिए.
राजसमंद जिले में सिनेमाघर के अभाव के कारण राजस्थानी सिनेमा का प्रदर्षन नहीं हो पाता है. साथ ही यहां की कला एवं संस्कृति का संचय कर हल्दीघाटी का ऐतिहासिक स्थल के साथ श्रीनाथ जी का धार्मिक स्थल पर्यटकों को लुभाती है.
पढ़ेंः कटारिया ने छात्रावासों में मिलने वाले बिस्तरों की बुरी हालत पर कसा तंज, कहा- ऐसे बिस्तरों पर कुत्ते भी बैठना पसंद नहीं करेंगे
कई बालीबुड फिल्मों की भी शूटिंग यहां होती है किन्तु स्थानीय कलाकारों को लाभ नहीं मिल पाता. राजस्थान सरकार की ओर से ऐसी पॉलिसी की मांग की गई. जिसमें स्थानीय कलाकारों को सरकारी कार्यक्रमों में तरजीह दी जाए. महोत्सव में आयोजित टाक शो में यह विचार विभिन्न वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में उदगार किया.
सेमिनार में राणा पूंजा भील सेना के अध्यक्ष छोगालाल भील, राणापूंजा भील सेना रेलमगरा और आदित्य प्रताप सिंह चौहान प्रधान रेलमगरा, मुख्य वक्त के रूप में अपना विचार रखे. इस अवसर पर ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डाल चन्द मेनारिया, लेहरूलाल अहिर, गजेन्द्र सहित उपस्थित थे.
राजसमंदः देवगढ़ में भटकती बेसहारा महिला, आसपास के लोग देते हैं दो वक्त का खाना
देवगग (राजसमंद). जिले की देवगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में पिछले कई महीनों से एक बुर्जग महिला बेसहारा होकर इधर उधर भटकने को मजबूर हैं. मुख्य मार्ग पर सर्दी रातों में भी समय बिताने पर भी अभी तक इस महिला पर सरकारी अधिकारियों की नजर तक नही पड़ी है. जिसके कारण यह महिला दिन भर चारों तरफ भटक कर भीख मांगकर अपना पेट भर रही.
पढ़ेंः दो दिवसीय दौरे पर माकन, कृषि कानूनों को लेकर पीएम मोदी पर किए कटाक्ष
बेसहारा महिला दर-दर की ठोकरें खा रही है जानकारी के अनुसार गीता नाम की एक महिला पिछले महीनों से देवगढ़ नगर में कभी महादेव का मंदिर तो कभी बस स्टैंड और कभी नगरपालिका के आसपास घूम कर अपने लिए दो रोटी का जुगाड़ कर रही है. भारत गैस एजेंसी के मैनेजर भवानी सिंह ने बताया कि यह महिला 2 माह से हमारे एजेंसी के बाहर यही रहती है. इसके लिए घर से दोनों समय खाना लेकर आता हूं. यह पहले महादेव मंदिर के पास रहती थी. जहां यह महिला रात गुजारती है. वहां से लगभग 200 फीट दूरी पर ही देवगढ़ नगर पालिका स्थित है.
पढ़ेंः RSS पदाधिकारी गोलीकांड में भाजपा का मंत्री धारीवाल पर गंभीर आरोप...खाचरियावास ने कह दी ये बात
जहां पर देवगढ़ नगर पालिका के जनप्रतिनिधियो का आना जाना हर समय लगा रहता, लेकिन अभी तक इस पर किसी की नजर नही गई हैं. वहीं, इसी रास्ते पर पुलिस स्टेशन तहसील कार्यालय उपखंड कार्यालय भी है. जहां प्रशासन के आला अधिकारी का आना जाना लगा रहता है. रात के समय सुनसान जगह पर यह रात बिताने को मजबूर है. दिन तो जैसे-तैसे कट जाता है, लेकिन रात कैसे निकलती होगी यह सोचने वाली बात है. महिला से नाम पता पूछने पर वह कुछ भी नहीं बता पा रही है. लोगों ने उसे गीता नाम दे दिया है.
राजसमंद के राशन विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
राजसमंद. जिला राशन विक्रेता संघ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और रसद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें अपना कमीशन बढ़ाने और खाद्यान्न छीजत व्यवस्था लागू करने की मांग की.
पढ़ेंः सलमान खान के खिलाफ 2 अपीलों पर आज 3.30 बजे आएगा कोर्ट का फैसला, बहन अलवीरा पहुंचेंगी जोधपुर
राजसमंद राशन विक्रेता संघ जिलाध्यक्ष उदयलाल कुम्हार ने बताया कि उन्होंने अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर और रसद अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है. उदयलाल कुम्हार ने बताया कि राशन विक्रेता का गेहूं कमीशन प्रति क्विंटल 300 रुपए बढ़ाने, कोविड-19 से डीलर की मृत्यु होने पर आश्रित को अनुकम्पा नियुक्त देने, 50 लाख सहायता राशि दिलाने, खाद्यान्न पर 2 प्रतिशत छीजत दिलाने और पोस मशीन की मेन्टेनेंस पेटे 5.21 रुपए कटौती रोकने की मांग की.
पढ़ेंः भारतीय बेटे की शादी में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी पिता को नहीं मिल रहा वीजा
डीलरों ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा. इस दौरान नारायणलाल, जबरसिंह, मोहनसिंह, हरिकांत जोशी, लक्ष्मणलाल, मनोहरलाल, ओमप्रकाश देवपुरा, कुशाल कुमार सेन, गोवर्धनलाल आदि मौजूद थे.