राजसमंद. जिले में पंचायती राज चुनावों के द्वितीय चरण का मतदान शुक्रवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ. इस दौरान रेलमगरा, देलवाड़ा, खमनोर पंचायत समिति के 51 वार्डों में 70 पंचायतों के 353 केंद्रों पर मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
कोरोना गाइडलाइन के तहत सभी मतदान केंद्रों पर पुख्ता इंतजाम किए गए थे. मतदाताओं का तापमान चेककर हाथ सैनिटाइज कर प्रवेश दिया जा रहा था. शाम 5 बजे तक हुए मतदान में सर्वाधिक देलवाड़ा में 58.40 प्रतिशत, खमनोर में 58.01 प्रतिशत और रेलमांगर में 57.95 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं कुल 58.08 प्रतिशत मतदान हुआ.
पढे़ं- जयपुर : JDA जोन 19 में मास्टर प्लान से सेक्टर रोड एलाइनमेंट बदलने का विरोध
शाम पांच बजे तक कई बूथों पर लंबी कतारें लगी हुई थी. जहां परिसर में पहुंच चुके लोगों को मतदान करने दिया गया. वहीं एतिहात के तौर पर संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर प्रशासन मुस्तैद रहा.