राजसमंद. जिले में बुधवार को कोरोना को लेकर राहत की खबर आई है. नाथद्वारा में दूसरे कोरोना संक्रमित युवक की अब रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद जिले में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज रह गए हैं.
इससे पहले करौली गांव में मिले पहले कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट पहले ही नेगेटिव आ चुकी है. जिले में अब कुल 5 में से 3 कोरोना पॉजिटिव रह गए हैं. अब तक कुल 1039 सैंपल लेकर आरएनटी मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए भिजवाए गए हैं. जिनमें से 970 सैंपल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी. इनमें से दो कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. चिकित्सा विभाग लगातार स्क्रीनिंग के काम में जुटा हुआ है.
यह भी पढे़ं. CORONA UPDATE: बीते 12 घंटों में 35 लोग कोरोना से हुए संक्रमित, कुल आंकड़ा पहुंचा 3,193 पर
वहीं शहर में सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे तक बाजार खुल रहे हैं. प्रशासन ने शर्तों के आधार पर दुकानें खोलने को अनुमति दी है. सभी दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना कराने को लेकर सख्त निर्देश दिए गए हैं. दुकानदार बिना मास्क पहने व्यक्ति को सामान नहीं दे रहे हैं.