ETV Bharat / state

बृज विश्वविद्यालय: ना डिग्रियां फटेंगी और ना ही कोई फर्जीवाड़ा कर सकेगा, ऐड किए जाएंगे कई सिक्योरिटी फीचर - Convocation at MSBU in bharatpur

भरतपुर में महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 10 मार्च 2021 को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है. समारोह में करीब 40 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. साथ ही इस समारोह में खास बात यह रहेगी कि ये डिग्रियां एक विशेष प्रकार के कागज से तैयार कराई जाएंगी, जो ना तो फटेंगी और ना ही पानी से गलेंगी.

भरतपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, bharatpur news, rajasthan news
महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 10 मार्च को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 1:40 PM IST

Updated : Feb 20, 2021, 2:51 PM IST

भरतपुर. जिले के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (MSBU) 10 मार्च 2021 को अपना दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. समारोह में करीब 40 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. समारोह में सबसे खास बात यह रहेगी कि ये डिग्रियां एक विशेष प्रकार के कागज (नॉन टेरेबल) से तैयार कराई जाएंगी, जो ना तो फटेंगी और ना ही पानी से गलेंगी.

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 10 मार्च को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित

इतना ही नहीं डिग्रियों के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कई सिक्योरिटी फीचर भी ऐड किए जाएंगे. जिससे डिग्रियां पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी. वहीं, उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली डिग्रियों का आकार मार्कशीट के आकार का होगा, जो कि नॉन-टेरेबल कागज से तैयार की जाएंगी, जो कि ना तो पानी पड़ने पर गलेंगी और ना ही फटेंगी.

इतना ही नहीं डिग्रियों में क्यूआर कोड, फोटो, बार कोड के अलावा करीब 6-7 प्रकार के और सुरक्षा कोड डाले जाएंगे. इससे किसी भी डिग्री की कोई नकली कॉपी तैयार नहीं कर सकेगा. साथ ही फर्जीवाड़े का डर भी नहीं रहेगा. डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के करीब 36 से 40 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त

साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे. जिनमें दोनों वर्षों को मिलाकर 65 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 11 विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा दो कुलाधिपति पदक, दोनों वर्ष में मिलाकर 8 विशिष्ट पदक प्रदान किए जाएंगे. गौरतलब है कि ब्रज विश्वविद्यालय की ओर से 10 मार्च को वित्तीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहेंगे.

वहीं, शादी समारोह में भरतपुर निवासी प्रो. देवी सिंह भी शामिल होंगे जो कि 2 बार आईआईएम लखनऊ के निदेशक, पूना में एक विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.

भरतपुर. जिले के महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय (MSBU) 10 मार्च 2021 को अपना दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करने जा रहा है. समारोह में करीब 40 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. समारोह में सबसे खास बात यह रहेगी कि ये डिग्रियां एक विशेष प्रकार के कागज (नॉन टेरेबल) से तैयार कराई जाएंगी, जो ना तो फटेंगी और ना ही पानी से गलेंगी.

महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय में 10 मार्च को दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित

इतना ही नहीं डिग्रियों के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कई सिक्योरिटी फीचर भी ऐड किए जाएंगे. जिससे डिग्रियां पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगी. वहीं, उप कुलसचिव डॉ. अरुण कुमार पांडेय ने बताया कि विद्यार्थियों को प्रदान की जाने वाली डिग्रियों का आकार मार्कशीट के आकार का होगा, जो कि नॉन-टेरेबल कागज से तैयार की जाएंगी, जो कि ना तो पानी पड़ने पर गलेंगी और ना ही फटेंगी.

इतना ही नहीं डिग्रियों में क्यूआर कोड, फोटो, बार कोड के अलावा करीब 6-7 प्रकार के और सुरक्षा कोड डाले जाएंगे. इससे किसी भी डिग्री की कोई नकली कॉपी तैयार नहीं कर सकेगा. साथ ही फर्जीवाड़े का डर भी नहीं रहेगा. डॉ. अरुण कुमार ने बताया कि दीक्षांत समारोह में वर्ष 2019 और वर्ष 2020 के करीब 36 से 40 हजार विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी.

पढ़ें: जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई, शारजाह से तस्करी कर लाए 70 लाख का सोना जब्त

साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को पदक प्रदान किए जाएंगे. जिनमें दोनों वर्षों को मिलाकर 65 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक और 11 विद्यार्थियों को रजत पदक प्रदान किए जाएंगे. इसके अलावा दो कुलाधिपति पदक, दोनों वर्ष में मिलाकर 8 विशिष्ट पदक प्रदान किए जाएंगे. गौरतलब है कि ब्रज विश्वविद्यालय की ओर से 10 मार्च को वित्तीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें राज्यपाल कलराज मिश्र मौजूद रहेंगे.

वहीं, शादी समारोह में भरतपुर निवासी प्रो. देवी सिंह भी शामिल होंगे जो कि 2 बार आईआईएम लखनऊ के निदेशक, पूना में एक विश्वविद्यालय में कुलपति रह चुके हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन समारोह की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 2:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.