देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ के तहत आने वाले भीम उपखंड क्षेत्र के ठीकरवास ग्राम पंचायत अंतर्गत BSF के जवान ठिकरवास खुर्द निवासी लक्ष्मण भाट की हार्ट अटैक आने से हुई मौत के कारण गांव में शोक की लहर छा गई. जवान की शनिवार देर शाम को हार्ट अटैक आने से मौत हुई है. जैसे ही यह सूचना ग्रामीणों को मिली, क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.
![जवान की हार्ट अटैक से मौत देवगढ़ न्यूज राजसमंद न्यूज जवान लक्ष्मण भाट Jawan Laxman Bhat Rajsamand News devgarh news jawan dies of heart attack](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12283857_thu.jpg)
ठिकरवास सरपंच मनोहर सिंह ने बताया, लक्ष्मण भाट पुत्र हगामी लाल भाट पश्चिमी बंगाल में बांग्लादेश बॉर्डर पर ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई. जवान 54 बटालियन वेस्ट बंगाल में सेवा दे रहा था. शनिवार देर रात को फोन के जरिए बीएसएफ के एएसआई रघुवीर सिंह के नेतृत्व में 11 जवानों ने आलाधिकारियों के साथ गार्ड ऑफर ऑनर देकर रविवार को अंतिम संस्कार किया. जवान के पुत्र मुकेश कुमार ने मुखाग्नि दी.
यह भी पढ़ें: राजसमंद: ठिकरवास के बीएसएफ जवान की हार्ट अटैक से मौत, गांव में शोक की लहर, आज होगा अंतिम संस्कार
बता दें, शाम 6 बजे जवान की पार्थिक शव नेशनल हाईवे- 8 से होता हुआ ठिकरवास खुर्द चौराहे पर पहुंचा. भीम से ही बड़ी संख्या में युवा डीजे के साथ आगे-आगे चल रहे थे. जैसे ही शव घर पर पहुंचा माहौल गमगीन हो गया. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल हो रहा था. जवान साल 2006 में सेना में भर्ती हुआ था. जवान के एक 14 साल का बेटा और 10 साल की बेटी है.
यह भी पढ़ें: ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुकने से अलवर के जवान की मौत, नम आंखों से ग्रामीणों ने दी अंतिम विदाई
राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार के दौरान भीम देवगढ़ विधायक सुदर्शन सिंह रावत ने पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए सलामी ली. इसी दौरान उपखंड अधिकारी सीपी वर्मा, भीम तहसीलदार भीमराज, जीनगर देवगढ़ थानाधिकारी पूर्णमल मीणा, पूर्व जिला प्रमुख प्रवेश कुमार सालवी, पूर्व सरपंच जयेंद्र सिंह भाट, समाज कलवारा अध्यक्ष राधेश्याम रूपावत, गोपुत्र जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार भाट, युवा समाजसेवी हीरालाल भाट, नरेश कुमार भाट, पीपली नगर सरपंच डॉक्टर सुरेश भाट, ग्राम विकास अधिकारी सोहनलाल सालवी, पटवारी राधा देवी, भीम ब्लॉक अध्यक्ष प्रभु दयाल, नगर युवा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह, देवगढ़ कांग्रेस के युवा अध्यक्ष अजीत सिंह चुंडावत अजय नराणिया, ब्लॉक प्रवक्ता धन्नालाल सेन, मनोहर लाल, कांतिलाल, दीपचंद, उगमलाल, भगवान लाल, प्रताप सिंह, अमर सिंह और अर्जुन लाल सालवी सहित लोगों ने जवान को नम आंखों से अंतिम विदाई दी.