देवगढ़ (राजसमंद). जिले के भीम थाना क्षेत्र की नेशनल हाईवे 08 पर नंदावट के पास बुधवार तड़के कोहरे के चलते ट्रक ट्रेलर की आमने सामने जोरदार भिड़ंत (Major Accident In Rajsamand) हो गई. हादसे में ट्रैलर चालक की मौत हो गई और 2 गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर पहुंचे ग्रामीण और पुलिस : राहगीरों की सूचना पर भीम पुलिस में जाब्ता मौके पर पहुंच ग्रामीणों की सहायता से ट्रेक ट्रेलर में फंसे चालक सहचालक को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर एम्बुलेंस की सहायता से भीम अस्पताल पहुँचाया गया. जहां 2 की हालत गंभीर होने से प्राथमिक उपचार कर ब्यावर जिला अस्पताल के लिए रैफर किया गया.
भीम थाने के ASI माधुसिंह ने बताया कि बुधवार तड़के भीम थाने क्षेत्र के नन्दावट के पास ट्रक ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत (Road Accident Due To Fog) हो गई. सूचना पर भीम पुलिस मौके पर पहुँच वाहनों में फंसे लोगों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकाला गया. हादसे में ट्रैलर चालक भरत सिंह पिता रहमत सिंह निवासी अजमेर की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
हादसे के बाद लगा लंबा जाम : गोविन्द सिंह निवासी अजेश्वर जिला अजमेर, अलताप निवासी दूदू गम्भीर घायल को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर किया गया. ट्रेलर अजमेर से उदयपुर की ओर जा रहा था. वहीं ट्रक उदयपुर से जयपुर की ओर जा रहा था. हादसा इतना दर्दनाक था की भिड़ंत के बाद दोनों वाहन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. घटना के बाद हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. काफी समय बाद वाहन में फंसे लोगों को बाहर निकालर क्रेन की सहायता से वाहन को एक तरफ करवा कर यातायात व्यवस्था सुचारू करवाई गई.