नाथद्वारा (राजसमंद). जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में 3 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें नाथद्वारा अस्पताल लाया गया. वहीं, एक गभीर घायल को उदयपुर रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार नाथद्वारा थाना क्षेत्र के राबचा और लाल मादड़ी गांव के बीच शनिवार रात को एक ट्रेवल्स बस दुर्घटना ग्रस्त हो गई.
राजसमंद उप अधीक्षक बेनी प्रसाद ने बताया कि अहमदाबाद से चुरू जा रही ट्रावेल्स बस राबचा के पास एक पिकअप गाड़ी को बचाने के चक्कर मे रोड किनारे बने यात्री प्रतीक्षालय से जा टकराई, जिसमें 13 लोगों को चोट आई है, घायलों को नाथद्वारा अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. डॉ. बीएल जाट ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक एक्सीडेंट हुए है और घायलों को नाथद्वारा ट्रॉमा लाया जा रहा है इस पर तुरंत इमरजेंसी सेवा को एक्टिव कर व्यवस्था की गई. कुल 13 लोगों को यहां लाया गया जिसमें से 3 लोग मृत थे और एक गंभीर घायल था जिसे उदयपुर रेफर किया है बाकी 9 लोगों का यहां उपचार किया जा रहा है.
पढ़ें : Road Accident in Dholpur : करौली-धौलपुर नेशनल हाईवे पर 2 बाइकों की भिड़ंत, 4 घायल
बस में सवार यात्री ने बताया कि रात को खाना खाने के लिए बस चालक को कहने गया था. इस बीच चौराहे पर एक पिकअप वाहन सामने आ गया जिसे बचाने के चक्कर मे ये हादसा हो गया. दुर्घटना में खलासी साइड की ओर से बस दीवार से टकराई जिससे लोग उसमें फंस गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय निवासियों ने पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना देकर बुलाया और घायलों को बाहर निकाला.