देवगढ़ (राजसमंद). देवगढ़ उपखंड क्षेत्र में सोमवार को बालिका दिवस पर इंसानियत को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. एक युवक ने 13 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. घटना की शिकायत होने के बाद पुलिस ने महज 4 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
देवगढ़ थाना प्रभारी पूर्णमल मीणा ने बताया कि थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई. इसमें बताया कि उसकी दोहिती (बेटी की बेटी) उसके पास रहती है. सुबह वह घर से बाहर शौच के लिए गई थी. वहां से लौटते समय दोहिती रो रही थी. इस पर बालिका ने आपबीती परिजनों को बताई.
यह भी पढ़ें. 10 रुपए किराया बचाने के लिए महिला ने मांगी थी लिफ्ट, आरोपी ने इज्जत लूट कर दी हत्या
परिजनों ने इस मामले में अज्ञात युवक के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दो टीमें गठित की साथ ही बालिका की ओर से बताए हुलिया के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की. पीड़िता से आरोपी की पहचान को लेकर पूरी जानकारी हासिल की. पुलिस ने महज 4 घंटे की मशक्कत से आरोपी को पकड़ लिया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया.