राजसमंद. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अपनी मातृभूमि की आन-बान-शान की रक्षार्थ 18 जून 1576 को आम जन के सहयोग से लड़े गए हल्दीघाटी के युद्ध में सभी जाति, संप्रदाय के कई वीर देशभक्त शहीद हो गए थे. हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि के अवसर पर मंगलवार को राजसमंद जिला मुख्यालय के बालकृष्ण विद्या भवन से सर्व समाज के लोगों ने रैली निकालते हुए महाराणा प्रताप के जयकारों व जयघोष के साथ निकले.
वहीं यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली. इसके बाद वे खमनोर स्थित हल्दीघाटी पहुंचे. जहां वीर महाराणा प्रताप को याद कर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी.
खमनोर में शाम को दीप महोत्सव
इस वर्ष युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि पर हल्दीघाटी के शहीदों की याद में स्थानीय हल्दीघाटी पर्यटन समिति, जय हल्दीघाटी नवयुग मंडल की ओर से शाम को खमनोर गांव स्थित रक्त तलाई में 5001 दीप प्रज्वलित करते हुए हल्दीघाटी युद्ध तिथि दीप महोत्सव आयोजित किया जाएगा. वहीं इस कार्यक्रम में पंचायत समिति की ओर से प्रशासनिक स्तर पर युद्ध तिथि के महत्व को समझते हुए हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि के अवसर पर शहीद स्मारकों पर दीपांजलि स्वरूप श्रद्धांजलि दी जाएगी.