ETV Bharat / state

443 वर्ष पहले आज ही के दिन हुआ था हल्दीघाटी का महासंग्राम, रैली निकाल महाराणा प्रताप को किया नमन - राजसमंद

मातृभूमि की आन-बान-शान की रक्षा के लिए 18 जून 1576 को आम जन के सहयोग से लड़े गए हल्दीघाटी के युद्ध की मंगलवार को 443वीं युद्ध तिथि है. इस अवसर राजसमंद में सर्व समाज के लोगों ने रैली निकाली. जिसमें वीर महाराणा प्रताप के जयकारें व जयघोष गूंजते रहे. वहीं शाम को खमनोर गांव स्थित रक्त तलाई में 5001 दीप प्रज्वलित करते हुए हल्दीघाटी युद्ध तिथि दीप महोत्सव का आयोजन किया जाएगा.

हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि पर राजसमंद में निकली रैली
author img

By

Published : Jun 18, 2019, 4:49 PM IST

राजसमंद. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अपनी मातृभूमि की आन-बान-शान की रक्षार्थ 18 जून 1576 को आम जन के सहयोग से लड़े गए हल्दीघाटी के युद्ध में सभी जाति, संप्रदाय के कई वीर देशभक्त शहीद हो गए थे. हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि के अवसर पर मंगलवार को राजसमंद जिला मुख्यालय के बालकृष्ण विद्या भवन से सर्व समाज के लोगों ने रैली निकालते हुए महाराणा प्रताप के जयकारों व जयघोष के साथ निकले.

हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि पर राजसमंद में निकली रैली

वहीं यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली. इसके बाद वे खमनोर स्थित हल्दीघाटी पहुंचे. जहां वीर महाराणा प्रताप को याद कर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी.

खमनोर में शाम को दीप महोत्सव

इस वर्ष युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि पर हल्दीघाटी के शहीदों की याद में स्थानीय हल्दीघाटी पर्यटन समिति, जय हल्दीघाटी नवयुग मंडल की ओर से शाम को खमनोर गांव स्थित रक्त तलाई में 5001 दीप प्रज्वलित करते हुए हल्दीघाटी युद्ध तिथि दीप महोत्सव आयोजित किया जाएगा. वहीं इस कार्यक्रम में पंचायत समिति की ओर से प्रशासनिक स्तर पर युद्ध तिथि के महत्व को समझते हुए हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि के अवसर पर शहीद स्मारकों पर दीपांजलि स्वरूप श्रद्धांजलि दी जाएगी.

राजसमंद. वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की अपनी मातृभूमि की आन-बान-शान की रक्षार्थ 18 जून 1576 को आम जन के सहयोग से लड़े गए हल्दीघाटी के युद्ध में सभी जाति, संप्रदाय के कई वीर देशभक्त शहीद हो गए थे. हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि के अवसर पर मंगलवार को राजसमंद जिला मुख्यालय के बालकृष्ण विद्या भवन से सर्व समाज के लोगों ने रैली निकालते हुए महाराणा प्रताप के जयकारों व जयघोष के साथ निकले.

हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि पर राजसमंद में निकली रैली

वहीं यह रैली शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए निकली. इसके बाद वे खमनोर स्थित हल्दीघाटी पहुंचे. जहां वीर महाराणा प्रताप को याद कर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी.

खमनोर में शाम को दीप महोत्सव

इस वर्ष युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि पर हल्दीघाटी के शहीदों की याद में स्थानीय हल्दीघाटी पर्यटन समिति, जय हल्दीघाटी नवयुग मंडल की ओर से शाम को खमनोर गांव स्थित रक्त तलाई में 5001 दीप प्रज्वलित करते हुए हल्दीघाटी युद्ध तिथि दीप महोत्सव आयोजित किया जाएगा. वहीं इस कार्यक्रम में पंचायत समिति की ओर से प्रशासनिक स्तर पर युद्ध तिथि के महत्व को समझते हुए हल्दीघाटी युद्ध की 443वीं युद्ध तिथि के अवसर पर शहीद स्मारकों पर दीपांजलि स्वरूप श्रद्धांजलि दी जाएगी.

Intro:हल्दीघाटी युद्ध कि 443 वी युद्ध तिथि पर खमनोर स्थित रक्त तलाई में 5001 दीपक जलाकर की दी जाएगी श्रद्धांजलि


राजसमंद- वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप मातृभूमि की आन बान शान की रक्षार्थ 18 जून 1576 को आम जन के सहयोग से लड़े गए हल्दीघाटी के युद्ध में सभी जाति संप्रदाय के कई देशभक्त शहीद हुए थे हल्दीघाटी युद्ध की 443 वी युद्ध तिथि के अवसर पर आज राजसमंद जिला मुख्यालय के बालकृष्ण विद्याभवन से सर्व समाज लोगों ने रैली निकालते हुए महाराणा प्रताप के जयकारों के घोष के साथ निकले जोकि शहर के मुख्य मार्गो से होती है


Body:खमनोर स्थित हल्दीघाटी पहुंचेंगे महाराणा प्रताप की स्मृति पर पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि देंगे इस वर्ष युद्ध की 443 वी तिथि पर भी हल्दीघाटी के शहीदों को याद में अतिथियों की मौजूदगी में स्थानीय हल्दीघाटी पर्यटन समिति जय हल्दी घाटी नवयुग मंडल द्वारा शाम को खमनोर गांव स्थित रक्त तलाई में 5001 दीपक प्रज्वलन करते हुए हल्दीघाटी युद्ध तिथि दीप महोत्सव आयोजित किया जाएगा वही इस कार्यक्रम में पंचायत समिति द्वारा प्रशासनिक स्तर पर युद्ध तिथि के महत्व को समझते हुए हल्दीघाटी युद्ध की 443 वी युद्ध तिथि पर अवसर पर शहीद स्मारकों पर दीपांजलि स्वरूप श्रद्धांजलि दी जाएगी.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.