देवगढ़ (राजसमंद). राजस्थान बास्केटबॉल एसोसिएशन की ओर से नागौर के डीडवाना में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का उत्साह चरम पर रहा. इस प्रतियोगिता में राजसमंद जिले की टीम कुछ ही अंको से मेडल से चुकी गई. प्रतियोगिता में जिले की टीम ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. राजसमंद टीम के कोच दीनदयाल त्रिवेदी ( NIS कोच ) ने बताया कि डीडवाना में आयोजित दो दिवसीय सीनियर पुरुष और महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजसमंद टीम ने सिरोही को 21-00, अजमेर को 19-12, झुंझुनू को 21-14, क्वार्टर फाइनल में अलवर को 21-09 से हराकर सेमीफाइनल जगह बनाई, लेकिन सेमीफाइनल में जोधपुर से कड़ी टक्कर में राजसमंद को हार का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: सेना भर्ती रैली में डीडवाना और मेड़ता तहसील के अभ्यर्थियों ने दिखाया दमखम
टीम मैनेजर हेम सिंह सिसोदिया ने बताया कि सेमीफाइनल मुकाबला कड़ी टक्कर का हुआ. जिसमें कुछ ही अंक के अंतर से राजसमंद टीम को हार का सामना करना पड़ा. राजसमंद बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि राजसमंद टीम में 3 राष्ट्रीय खिलाड़ी और जोधपुर टीम में 4 अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी खेल रहे थे, जिनके सामने राजसमंद टीम ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन किया. राजसमंद जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ. ललित कुमार दाधीच, जिला संरक्षक सपना भण्डारी, जिला उपाध्यक्ष भगवत सिंह, हितेन्द्र सिंह खिंची, मनोज कुमार त्रिवेदी, जय नारायण पालीवाल, विवेक कुमार जोशी, मधुसूदन जोशी, अभिषेक जोशी, गौतम वैष्णव, चंद्रवीर सिंह, दयासागर वैष्णव बास्केटबॉल खिलाड़ी और पदाधिकारियों ने सेमीफाइनल तक पहुंचने के लिए शुभकामनाएं दी.