राजसमंद. जिले की भीम थाना पुलिस ने मंगलवार को शातिर वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने वाहन चोरी के मामले में 6 शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 20 मोटरसाइकिलें भी बरामद की है.
थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि भीम थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम ने बदमाशों को डिटेन कर उनसे कड़ी पूछताछ की तो उन्होंने भीम, ब्यावर और आसींद इलाकों में चोरी की कई वारदातों को कबूल लिया. पुलिस ने मामले में चेतन सिंह, गोविंद सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, विक्रम सिंह और मदन सिंह रावत को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- दौसा के मंडावर में दिनदहाड़े लूट....बाइक सवार बदमाश महिला से छीन ले गए 1लाख 7 हजार
पुलिस के मुताबिक योगेंद्र सिंह आदतन अपराधी है, जो अलग-अलग बदमाशों के साथ मिलकर चोरी, लूट आदि वारदातों को अंजाम देता है. पुलिस ने भीम क्षेत्र के एक स्कूल में हुई चोरी के मामले में भी 2 चोरों को गिरफ्तार किया है और स्कूल से चोरी किए कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण बरामद किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
धौलपुर: बसेड़ी पुलिस की कार्रवाई, अवैध हथियार के साथ एक गिरफ्तार
धौलपुर की बसेड़ी थाना पुलिस ने मंगलवार को 315 बोर के अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
थाना प्रभारी बनी सिंह गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गश्त के दौरान उदय सिंह को 315 बोर अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.