राजसमंद. नगर परिषद सभापति चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हो गए. इसके साथ ही अब उपसभापति पद के लिए सोमवार को मतदान होगा, जिसकी जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है. रिटर्निंग अधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि उप सभापति पद के लिए सुबह 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन हो गया, जिसके बाद मतदान कराया जाएगा. मतदान संपन्न होने के बाद मतगणना की जाएगी. साथ ही परिणाम भी घोषित कर दिया जाएगा.
पढ़ें: पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी का खुलासा, मंदिर में नक्काशी का काम करनेवाले मजदूर ने रची साजिश
उपसभापति चुनाव के बाद ही सभी पार्षदों को बाड़ेबंदी से भी रिहा कर दिया जाएगा. बता दें कि 28 जनवरी को मतदान के बाद से ही पार्षद प्रत्याशियों को दोनों प्रमुख दलों ने बाड़ेबंदी में रखा है. हालांकि हारे प्रत्याशियों को 31 जनवरी के चुनाव परिणाम के बाद ही छोड़ दिया था, जबकि जीते हुए पार्षद अभी भी दोनों दलों की बाड़ेबंदी में ही है. रविवार को कांग्रेस और बीजेपी कड़ी सुरक्षा के बीच पार्षदों को सभापति पद के लिए मतदान कराने के लिए लेकर पहुंचे और मतदान के तुरंत बाद ही फिर से पार्षदों तो को बाड़े बंदी में भेज दिया गया.
पढ़ें: धौलपुर: किसानों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर किया प्रदर्शन, कांग्रेस ने किया समर्थन
इस बाड़ेबंदी में कई महिला पार्षदों के बच्चे भी उनके साथ हैं. इन्हें शनिवार को सभापति पद के मतदान के दौरान पार्टियों के नेता संभालते हुए कैमरे में कैद हुए थे.अब सोमवार को उपसभापति पद के लिए मतदान संपन्न होने के बाद बाड़े बंदी भी खत्म हो जाएगी. इसके बाद नवनिर्वाचित पार्षद अपने घर जा पाएंगे. उपसभापति पद के चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है.