राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने कांग्रेस पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि आंदोलनों की आड़ में कांग्रेस लगातार देश में अराजकता की स्थिति पैदा करने की कोशिश कर रही है. लेकिन देश की जनता मोदी सरकार के साथ है. इसलिए उनके सभी हथकंडे नाकाम हो जाते हैं. गांधी परिवार सिर्फ झूठ की खेती करना जानता है.
पढ़ें: अर्जुन मेघवाल ने बताया... राहुल गांधी के 'हम दो हमारे दो' का इशारा किस तरफ था
हाल ही में राहुल गांधी राजस्थान दौरे पर आए थे. जिसको लेकर दीया कुमारी ने कहा कि ना तो वो किसानों के बारे में जानते हैं और ना ही खेती के बारे में, क्योंकि दोनों ही उनकी समझ से परे हैं. नोटबंदी और जीएसटी जैसे मुद्दे तो उनकी जिह्वा से फेविकोल की तरह चिपक गए हैं जो हट ही नहीं पाए हैं.
सांसद ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार से प्रश्न करने से पहले राहुल गांधी को इस बात का जवाब देना चाहिए कि विधानसभा चुनाव में किए गए कांग्रेस के वादों का क्या हुआ. राजस्थान में न तो किसानों के कर्जे माफ हुए और न ही बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता और रोजगार मिला, इसके विपरीत राज्य सरकार के बिजली बिलों ने आम आदमी के घर का बजट बिगाड़ दिया.
दीया कुमारी ने कहा कि राहुल गांधी को झूठ की खेती का धंधा बंद करना बंद चाहिे. अब वो कुछ भी पूछने का नैतिक अधिकार खो चुके हैं. उन्हें पहला प्रश्न गहलोत सरकार से ही करना चाहिए कि राज्य सरकार ने किसानों को अब तक क्या सहायता दी है.