राजसमंद. सांसद दीया कुमारी ने वर्चुअल बैठक में कहा कि कांग्रेस सरकार सिर्फ श्रेय लेने का काम करती है. केंद्र सरकार ने पहले ही राज्यों को अवगत करा दिया गया था कि दूसरी लहर खतरनाक होगी. लेकिन राज्य सरकार ने उचित इंतजाम नहीं किया. केंद्र ने जो स्वास्थ्य उपकरण और आर्थिक सहायता भेजी उसका भी उपयोग नहीं किया. इससे प्रदेश में मृत्यु दर बढ़ी.
भारतीय जनता पार्टी राजसमन्द जिला मीडिया प्रवक्ता अरविंद सिंह भाटी ने बताया कि भाजपा प्रदेश महामंत्री और सांसद दिया कुमारी ने राजसमन्द और नाथद्वारा विधानसभा के कार्यकर्ताओं की वर्चुअल बैठक ली. बैठक में राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने संबोधित करते हुए कहा कि 3 मई के बाद से लेकर अभी तक राजसमन्द अस्पताल की हालत में सुधार आया है.
पढ़ें- राजस्थान में 8 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन...शादियों पर 30 जून तक रोक
विधायक ने कहा कि अधिकांश उपकरणों को शुरू कर दिया गया है. उन्होंने लोगों को जागरूक करने की अपील की. साथ ही वैक्सीन खराब होने के लेकर प्रदेश सरकार पर तंज कसा. प्रदेश उपाध्यक्ष और उदयपुर संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने कहा कि कोरोना काल में सेवा कार्य बूथ स्तर तक जाना चाहिए. मेरा बूथ कोरोना मुक्त अभियान को सफल बनायें. भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पुरोहित ने बैठक में कार्यकर्ताओं से अपील की कि सांसद दिया कुमारी, विधायक दीप्ति माहेश्वरी और प्रदेश भाजपा की तरफ से जारी हेल्पलाइन के जरिए लोगों की मदद करें.
वर्चुअल बैठक का संचालन जिला महामंत्री सुनील जोशी ने किया, जिला आईटी संयोजक गिरिराज काबरा ने बैठक आयोजित की. बैठक को जिला संगठन प्रभारी दामोदर अग्रवाल, सभी मंडल अध्यक्षों ने संबोधित किया. बैठक में राजसमन्द नाथद्वारा विधानसभा में स्थित जिला पदाधिकारी. सभी मंडल अध्यक्ष. मंडल कार्यकारिणी ,शक्ति केंद्र संयोजक और बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे.