जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बीच होटल में बंद प्रदेश सरकार और मंत्रियों पर भाजपा के नेता लगातार निशाना साध रहे हैं. इसी कड़ी में राजसमंद से भाजपा सांसद दीया कुमारी ने ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए लिखा कि देखो, गहलोत सरकार पांच सितारा होटल में पैर पसार कर 'लगान' फिल्म देख रही है.
-
मेरे प्यारे प्रदेशवासियों,
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 19, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
देखो,गहलोत सरकार पांच सितारा होटल में पैर पसार कर "लगान" फ़िल्म देख रही है!
हम सब कोरोना से लड़ रहे हैं,बिजली बिल की बढ़ी दरों से दुखी हैं,किसान टिड्डियों से जूझ रहे है,प्रदेश में बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है।
कांग्रेस सरकार "लगान" में व्यस्त है! pic.twitter.com/BwXpSdKP4E
">मेरे प्यारे प्रदेशवासियों,
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 19, 2020
देखो,गहलोत सरकार पांच सितारा होटल में पैर पसार कर "लगान" फ़िल्म देख रही है!
हम सब कोरोना से लड़ रहे हैं,बिजली बिल की बढ़ी दरों से दुखी हैं,किसान टिड्डियों से जूझ रहे है,प्रदेश में बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है।
कांग्रेस सरकार "लगान" में व्यस्त है! pic.twitter.com/BwXpSdKP4Eमेरे प्यारे प्रदेशवासियों,
— Diya Kumari (@KumariDiya) July 19, 2020
देखो,गहलोत सरकार पांच सितारा होटल में पैर पसार कर "लगान" फ़िल्म देख रही है!
हम सब कोरोना से लड़ रहे हैं,बिजली बिल की बढ़ी दरों से दुखी हैं,किसान टिड्डियों से जूझ रहे है,प्रदेश में बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है।
कांग्रेस सरकार "लगान" में व्यस्त है! pic.twitter.com/BwXpSdKP4E
वीडियो में होटल निजी होटल में कांग्रेसी विधायक और मंत्री फिल्म 'लगान' देख रहे हैं. जिस पर दीया कुमारी ने कटाक्ष किया है. दीया कुमारी ने अपने ट्वीट में लिखा हम सब कोरोना से लड़ रहे हैं. बिजली बिल की बढ़ी दरों से दुखी हैं. किसान टिड्डियों से जूझ रहे हैं. प्रदेश में बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है, लेकिन कांग्रेस सरकार लगान देखने में व्यस्त है.
यह भी पढ़ें. CM की राज्यपाल से मुलाकात, 22 जुलाई से शुरू हो सकता है विधानसभा सत्र
गौरतलब है कि होटल में रुके कांग्रेसी विधायक ने पिछले दिनों होटल में ही फिल्म मुगले आजम देखी थी. वहीं, शनिवार की रात फिल्म 'लगान' भी देखी. जिसके बाद विधायकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो भाजपा नेताओं ने इस पर भी कटाक्ष करते हुए प्रदेश सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया है.