नाथद्वारा (राजसमंद) नवंबर माह में होने वाले नगर पालिका नाथद्वारा के चुनाव को लेकर बुधवार को राजसमंद जिला कलेक्ट्री पर वार्ड की लॉटरी निकालने की प्रक्रिया की गई.
इस दौरान नाथद्वारा में पुनर्गठन के बाद बने 40 वार्डों की लॉटरी निकाली गई. जिसमें कुल 25 वार्ड जनरल के लिये, 8 वार्ड अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए, 4 वार्ड अनुसूचित जनजाति के लिए और तीन वार्ड अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थे. लॉटरी के बाद वार्ड संख्या 15 और 32 अनुसूचित जाति के लिए और वार्ड संख्या 30 अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित रखा गया.
पढ़ेंः राजसमंद में 6 दिवसीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन, इन खिलाड़ियों ने जीत दर्ज की
वहीं वार्ड संख्या 2,12 और 13 अनुसूचित जनजाति के लिए वार्ड संख्या 37 अनुसूचित जनजाति की महिला के लिए आरक्षित रखा गया. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए वार्ड संख्या 1, 3, 4, 5, 22, 33, 35 और 40 रहे. वहीं वार्ड संख्या 1, 4 और 40 अन्य पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रहे. बाकी बचे कुल 25 वार्ड सामान्य के लिए रहे. इसमें से वार्ड संख्या 11, 16, 17, 23, 25, 31, 36 सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रहे. पारदर्शिता बनाए रखने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करवाई गई.