नाथद्वारा (राजसमंद). विश्व प्रसिद्ध श्रीनाथजी मंदिर में आज कई विशिष्ट व्यक्तियों ने दर्शन किए सुप्रीम कोर्ट के जज अरुण मिश्रा सुबह श्रीनाथजी के दर पर पहुंचे. तो वही राजस्थान सरकार के प्रमुख शासन सचिव सहकारिता विभाग अभय कुमार भी दर्शन करने पहुंचे. सुप्रीम कोर्ट जज अरुण मिश्रा सुबह एकलिंग नाथ के दर्शन करने के बाद नाथद्वारा पहुंचे यहां उन्होंने श्रीनाथ जी की ग्वाल की झांकी के दर्शन किए. जिसके बाद मंदिर परंपरा अनुसार उनको श्रीनाथ जी का प्रसाद देकर ओर उपरना ओढा कर स्वागत किया.
दर्शन करने के उपरांत बेपनाह उदयपुर के लिए प्रस्थान कर गए. प्रमुख शासन सचिव अभय कुमार भी श्रीजी के दर मत्था टेकने पहुंचे उन्होंने श्रीनाथ जी की राजभोग की झांकी के दर्शन किए, जहां उनका भी मंदिर परंपरा अनुसार स्वागत किया गया वह कुछ देर स्थानीय न्यू कॉटेज में रुकने के बाद रवाना हुए अभय कुमार निजी यात्रा पर यहां पहुंचे थे.