नाथद्वारा (राजसमंद). जिले के नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मंगलवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. जिसमें कांग्रेस पार्टी ने अपना अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, बता दें कि यहां से भाजपा के प्रत्याशी प्रदीप काबरा को भाजपा के 10 पार्षदों में से और 7 पार्षदों का ही समर्थन मिल सका और कांग्रेस के प्रत्याशी मनीष राठी को 32 पार्षदों का समर्थन हासिल कर अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज किया.
पढ़ेंः राजसमंद में शुक्रवार रात से जारी है रिमझिम बारिश का सिलसिला
जैसे ही चुनाव के बाद मतगणना हुई और मनीष राठी की जीत की घोषणा हुई. जिसके बाद मतगणना केंद्र के बाहर नवनिर्वाचित अध्यक्ष मनीष राठी को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया और जमकर नारेबाजी की वहीं चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन द्वारा शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल भी तैनात रहा. गौरतलब है कि इस बार भाजपा को नाथद्वारा नगर पालिका से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा.